
नई दिल्ली। 21वीं कॉमनवेल्थ ( राष्ट्रमंडल ) टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत शानदार रही है। बुधवार को भारत की तरफ से पुरुष और महिला वर्ग दोनों ने ही अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सुपर 8 में जगह बना ली है। चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने सिर्फ दो गेम गंवाए। इनमें से एक गेम अचंता शरत कमल ने सिंगापुर के जेयु क्लेयरेन्स च्यू के खिलाफ जबकि अन्य गेम महिला वर्ग में अहलिका मुखर्जी ने श्रीलंका की चमातसारा फर्नांडो के खिलाफ गंवाया।
पुरुष वर्ग में भारत ने स्काटलैंड और सिंगापुर को हराया
वहीं दूसरी तरफ पुरूष वर्ग में शरत कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई ने पहले स्काटलैंड और सिंगापुर को 3-0 के समान अंतर से हराया। महिलाओं के वर्ग में भारत ने दोनों मैचों में अलग अलग संयोजन आजमाए। श्रीलंका के खिलाफ अर्चना कामत के साथ मिलकर 3-0 से जीत दर्ज करने वाली मनिका बत्रा और अहलिका मुखर्जी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्राम दिया गया।
इन दोनों की जगह मधुरिका पाटकर और सुचित्रा मुखर्जी को कामथ के साथ उतारा गया और इस टीम ने भी 3-0 से जीत दर्ज की।
Published on:
18 Jul 2019 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
