
सामोआ। पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर भारत की मीराबाई चानू ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया।
चैम्पियशिप में भारतीय दल अब तक कुल 13 मेडल अपनी झोली में डाल चुका है। इनमें आठ गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
सीनियर महिला 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई ने कुल 191 किग्रा वजन (84 किग्रा + 107 किग्रा) के साथ पहला स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि यह एक क्वालीफाइंग इवेंट है।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में झिली दिलाबहेरा ने सीनियर महिलाओं की 45 किग्रा स्पर्धा में 154 किग्रा वजन के साथ पहला स्थान हासिल किया। यह हालांकि ओलम्पिक क्वालीफाइंग इवेंट नहीं था।
इसी तरह सोरोइखाईबाम बिंदियारानी देवी और मात्सा संतोषी ने सीनियर 55 किग्रा वर्ग में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किया।
इसी तरह सीनियर पुरुषों की 55 किग्रा स्पर्धा में रिषिकांत सिंह ने भी गोल्ड मेडल जीता। रिषिकांत ने कुल 235 किग्रा वजन उठाया।
Published on:
09 Jul 2019 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
