
छठी वरीयता प्राप्त पी कश्यप ने सेमीफाइनल मुकाबले में चौथी सीड चीनी ताइपे के वांग जू वेई को 14-21, 21-17, 21-18 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय खिलाड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 10 मिनट में अपना नाम किया। इस जीत के साथ ही कश्यप ने वेई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-0 का कर लिया है।
फाइनल में वर्ल्ड नंबर-36 कश्यप का सामना वर्ल्ड नंबर-126 चीन के ली शी फेंग से होगा। कश्यप फेंग के खिलाफ पहली बार कोई मुकाबला खेलेंगे।
इससे पूर्व कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास क्लेरबोउट को एक रोमांचक मुकाबले में 12-21, 23-21, 24-22 से हराया था। भारतीय खिलाड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 16 मिनट में अपने नाम किया था।
Published on:
07 Jul 2019 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
