scriptकनाडा ओपन के फाइनल में पहुंचे पी कश्यप, चीनी खिलाड़ी फेंस से होगी खिताबी जंग | P Kashyap reached the final of Canada Open Badminton tournament | Patrika News

कनाडा ओपन के फाइनल में पहुंचे पी कश्यप, चीनी खिलाड़ी फेंस से होगी खिताबी जंग

Published: Jul 07, 2019 10:27:12 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

P Kashyap ने एक घंटे दस मिनट में जीता सेमीफाइनल मुकाबला।
फाइनल में चीन के ली शी फेंग (126 रैंक) से भिड़ेंगे वर्ल्ड नंबर 36 कश्यप।

p_kashyap_badminton.jpg

कैलगेरी (कनाडा)। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप ( P kashyap ) ने कनाडा ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर-100 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

छठी वरीयता प्राप्त पी कश्यप ने सेमीफाइनल मुकाबले में चौथी सीड चीनी ताइपे के वांग जू वेई को 14-21, 21-17, 21-18 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।

Canada Open: पी कश्यप ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, सौरभ वर्मा हुए बाहर

भारतीय खिलाड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 10 मिनट में अपना नाम किया। इस जीत के साथ ही कश्यप ने वेई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-0 का कर लिया है।

फाइनल में वर्ल्ड नंबर-36 कश्यप का सामना वर्ल्ड नंबर-126 चीन के ली शी फेंग से होगा। कश्यप फेंग के खिलाफ पहली बार कोई मुकाबला खेलेंगे।

इससे पूर्व कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास क्लेरबोउट को एक रोमांचक मुकाबले में 12-21, 23-21, 24-22 से हराया था। भारतीय खिलाड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 16 मिनट में अपने नाम किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो