scriptPKL 2024: दबंग दिल्ली केसी ने तेलुगू टाइटंस को चार अंक से हराया | Patrika News
अन्य खेल

PKL 2024: दबंग दिल्ली केसी ने तेलुगू टाइटंस को चार अंक से हराया

गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दिल्ली के लिए आशू और नवीन ने 15-15 अंक जुटाए। टाइटंस के लिए पवन सेहरावत ने दो सुपर रेड के साथ कुल 18 अंक जुटाए।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 01:11 pm

Siddharth Rai

Dabang Delhi vs Telugu Titans, Pro kabaddi League 2024: आशू मलिक और नवीन कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 18वें मैच में मेजबान तेलुगू टाइटंस को 41-37 के अंतर से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की। दिल्ली की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि टाइटंस को चार में से तीन मैचों में हार मिली है।
आज यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दिल्ली के लिए आशू और नवीन ने 15-15 अंक जुटाए। टाइटंस के लिए पवन सेहरावत ने दो सुपर रेड के साथ कुल 18 अंक जुटाए। इस क्रम में आशीष नरवाल (9) ने उनका अच्छा साथ दिया लेकिन इन दोनों के प्रयास डिफेंस की नाकामी के कारण टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुए।
दिल्ली ने अच्छी शुरुआत करते हुए पवन को पहली ही रेड पर लपक लिया। फिर पांच मिनट बीतते-बीतते 4-2 की लीड ले ली। इसी बीच नवीन ने दो अंक की रेड के साथ टाइटंस को आलआउट की ओर धकेल दिया। इसके बाद आशू ने आसान इस्केप किया लेकिन पवन ने सुपर रेड के साथ टाइटंस को मुकाबले में बनाए रखा। स्कोर 6-7 हो गया था।
इसी बीच नवीन ने सुपर टैकल की स्थिति में कृष्ण ढुल का शिकार कर लिया लेकिन पवन ने एक और सुपर रेड के साथ टाइटंस को 9-8 से आगे कर दिया। नवीन ने हालांकि चार के डिफेंस में पवन का शिकार कर न सिर्फ हिसाब चुकता किया बल्कि स्कोर भी बराबर कर दिया। आशीष का शिकार कर विजय ने टाइटंस को फिर आगे किया लेकिन नवीन ने फिर स्कोर बराबर कर दिया।
इसके बाद टाइटंस ने लगातार तीन अंक लेकर 13-10 की बढ़त बना ली। पवन की वापसी हो चुकी थी। दिल्ली की टीम पर आलआउट का खतरा था और पवन ने इसे अंजाम देकर टाइटंस को 17-11 की लीड दिला दी। पिछले पांच मिनट में टाइटंस ने तीन के मुकाबले आठ अंक बटोरे लेकिन हाफटाइम से पहले आशू ने दो अंक की रेड कर स्कोर 14-18 कर दिया। इसी बीच पवन ने सीजन का तीसरा सुपर-10 पूरा किया।
हाफ टाइम तक टाइटंस 20-15 से आगे थे। इसके बाद की दो रेड पर दो अंक लेकर आशू ने सुपर-10 पूरा किया। फिर नवीन ने पवन को बाहर कर स्कोर 19-20 कर दिया। इसके बाद डू ओर डाई रेड पर आशीष को लपक दिल्ली ने स्कोर बराबर कर लिया। फिर दिल्ली ने टाइटंस को आलआउट कर 24-21 की बढ़त बना ली।
नवीन रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। एक मल्टी प्वाइंट रेड के साथ उन्होंने इस सीजन का पहला सुपर-10 पूरा किया। इसी बीच दिल्ली के डिफेंस ने पवन का शिकार कर लिया। 10 मिनट बचे थे और स्कोर 29-24 से दिल्ली के नाम था। जल्द ही दिल्ली ने 33-26 की बढ़त बना ली और टाइटंस को दूसरी बार आलआउट की ओर धकेल दिया।
आशीष नरवाल ने हालांकि दो मौकों पर टाइटंस को आलआउट से बचाया लेकिन अंततः वह डैशआउट कर दिए गए। दिल्ली ने अब 38-31 की बढ़त के साथ मुकाबला लगभग अपने नाम कर लिया था। ढाई मिनट से भी कम बचे थे औऱ इस बीच पवन ने एक मल्टी प्वाइंट रेड किया। स्कोर 34-39 था लेकिन आशू ने अंतिम समय में डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर दिल्ली की जीत पक्की कर दी।

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 2024: दबंग दिल्ली केसी ने तेलुगू टाइटंस को चार अंक से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो