
नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-7 में दबंग दिल्ली ने घरेलू चरण के अपने दूसरे मैच में रविवार को यूपी योद्धा को 36-27 से हरा दिया। दिल्ली की टीम इस सीजन में घर में लगातार दो मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
इस जीत के बाद टीम नौ मैचों में सात जीत के साथ 39 अंक लेकर अंक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गई है। यूपी की 10 मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम 10वें नंबर पर है।
दबंग दिल्ली की टीम त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले के हाफ टाइम तक 15-11 से आगे थी। मेजबान टीम ने इसके बाद दूसरे हाफ में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत अपने नाम कर ली।
दबंग दिल्ली के जीत के हीरो नवीन का इस सीजन में नौ मैचों में यह आठवां सुपर-10 है। नवीन के इस सीजन में अब तक 101 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह इस मामले में बेंगलुरु बुल्स के पवन सहरावत (137) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
नवीन के 16 अंकों के अलावा रविन्दर पहल ने पांच अंक लिए। टीम को रेड से 20, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक मिले।
यूपी के लिए मोनू गोयत ने सुपर-10 लगाया। यूपी को रेड से 18 और टैकल से नौ अंक मिले।
Updated on:
26 Aug 2019 09:45 am
Published on:
26 Aug 2019 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
