
नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का आगाज शनिवार से हो रहा है। तीन महीने चलने वाली इस लीग का फाइनल मैच 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा।
दो चैंपियन के बीच होगा पहला मुकाबला
पहले मैच में तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा के बीच मुकाबला होगा। लीग का पहला मैच हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच शनिवार को ही मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स का मुकाबला पटना पाइरेट्स से होगा। पटना पाइरेट्स भी तीन बार की चैंपियन रही है। ये मैच भी गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।
खिलाड़ियों की हुई है अदला-बदली
प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कई खिलाड़ियों की टीमें बदल चुकी हैं तो वहीं कई टीमों के कप्तान बदल दिए गए हैं। इस बार तेलुगु टाइटंस ने पिछले सीजन के हीरो सिद्धार्थ देसाई को सबसे महंगे दाम में साइन किया और इसी कारण उन्होंने राहुल को रिलीज कर दिया। हालांकि, मौके का फायदा उठाते हुए तमिल थलाइवाज ने राहुल को अपने साथ जोड़ लिया। लगभग सभी टीमों ने अपने हिसाब से सही कॉम्बिनेशन तैयार किया है।
टीम के कप्तान भी बदले
प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में टीम के कप्तान भी बदले गए हैं, टीम मालिकों ने कुछ खिलाड़ियों की कप्तानी बरकरार रखी है, लेकिन पिछले सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों ने नए सीजन के लिए कप्तान बदला है और उन्हें उम्मीद है कि ऐसा करने से इस सीजन उनकी किस्मत बदल जाएगी।
फॉर्मेट में भी आया है बदलाव
प्रो कबड्डी लीग की सफलता को देखते हुए आयोजकों ने इस बार लीग को नए फॉर्मेट में कराने का फैसला किया है। इस बार फैंस को उनकी पसंदीदा टीम को किसी विपक्षी टीम के खिलाफ डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में दो बार भिड़ते देख सकेंगे। तीन महीने चलने वाला यह सीजन देश के 12 शहरों में आयोजित होगा, जिसके मुकाबले हैदराबाद, पटना, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नै, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, जयपुर, पंचकूला और ग्रेटर नोएडा में खेले जाएंगे। प्लेऑफ की जगह फिलहाल तय नहीं की गई है।
सातवें सीजन में भी 12 टीमें खेलेंगी और हर टीम अपने घरेलू चरण में 4-4 मैच खेलेगी।
ये टीमें ले रही हैं इस सीजन में हिस्सा
बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात फॉर्च्युनजाएंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैथर्स, पटना पाइरेट्स,पुणेरी पल्टन, तमिल थलाइवास, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा, यूपी योद्धा
Updated on:
20 Jul 2019 11:25 am
Published on:
20 Jul 2019 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
