27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में जानिए सिंधू को मिली कितनी वरीयता

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को 21 अगस्त से ग्लास्गो में शुरू होने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडम

2 min read
Google source verification

image

Nikhil Sharma

Aug 09, 2017

pv sindhu

pv sindhu

नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप (2013 और 2014) की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू को वरीयता क्रम में दो बार की विजेता और ओलंपिक चैंपियन कैरोलिन मारिन के बाद रखा गया है।

विश्व चैंपियनशिप की उपविजेता दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल को टूर्नामेंट में 12वीं वरीयता दी गई है। चीनी ताइपे और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जू यिंग के टूर्नामेंट से हटने के बाद जापान की अकाने यामागुची और कोरिया की सुंग जी ह्युन को क्रमश: पहली और दूसरी वरीयता दी गई है।


इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया ओपन में लगातार खिताब के साथ बेहतरीन फॉर्म में चल रहे आठवें वरीय श्रीकांत वरीयता क्रम में दो बार के ओलंपिक चैंपियन और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डेन के बाद हैं। अन्य भारतीयों में अजय जयराम और बी साई प्रणीत को क्रमश: 13वीं और 15वीं वरीयता दी गई है। दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी समीर वर्मा अपने अभियान की शुरुआत गैरवरीय खिलाड़ी के रूप में करेंगे।

मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी को 15वीं वरीयता दी गई है। ऐसे में साफ है कि विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे। जहां भारतीय शटलरों के पास इस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा।

टीम इस प्रकार है पुरुष एकल : किदाम्बी श्रीकांत, अजय जयराम , साई प्रणीत , समीर वर्मा महिला एकल : पीवी ङ्क्षसधू , सायना नेहवाल , ऋतुपर्ण दास , तन्वी लाड पुरुष युगल : मनु अत्री और सुमित रेड्डी , सात्विक सैराज और चिराग शेट्टी , श्लोक रामचंद्रन और एम अर्जुन महिला युगल : अश्विनी पोन्नप्पा और सिक्की रेड्डी , संजना संतोष और आरती सुनील , जे मेघना और पूर्वश्री राम मिश्रित युगल : प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी , सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा , सात्विक सैराज और के मनीषा कोच : पुलेला गोपीचंद , विमल कुमार , तान किम हेर , हैंडोयो मूल्यो , ज्वाला गुट्टा , प्रदन्या गादरे , हरियावान सपोर्ट स्टाफ : अरविन्द निगम , सी किरण , जॉनसन (सभी फिजियो), श्रीनिवास राव (मालिशिया)