scriptPV Sindhu met Apple CEO Tim Cook invited him to play badminton | एप्पल CEO टिम कुक से मिली पीवी सिंधु, दिया बैडमिंटन मैच के लिए किया चैलेंज | Patrika News

एप्पल CEO टिम कुक से मिली पीवी सिंधु, दिया बैडमिंटन मैच के लिए किया चैलेंज

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 02:45:52 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

सिंधु ने इंस्टाग्राम पर एप्पल सीईओ के साथ एक सेल्फी साझा की और इस पल को "अविस्मरणीय" करार दिया और कुक के अगले भारत दौरे पर उनके साथ बैडमिंटन खेलने का प्रस्ताव भी रखा। "एप्पल क्यूपर्टिनो में मुख्य भाषण के दिन टिम कुक से मुलाकात एक अविस्मरणीय क्षण! मेरे साथ आने के लिए धन्यवाद, टिम। आश्चर्यजनक एप्पल पार्क देखना और आपसे मिलना खुशी की बात थी!''

pv_sindhu.png

सिंधु ने इंस्टाग्राम पर एप्पल सीईओ के साथ एक सेल्फी साझा की और इस पल को "अविस्मरणीय" करार दिया और कुक के अगले भारत दौरे पर उनके साथ बैडमिंटन खेलने का प्रस्ताव भी रखा। "एप्पल क्यूपर्टिनो में मुख्य भाषण के दिन टिम कुक से मुलाकात एक अविस्मरणीय क्षण! मेरे साथ आने के लिए धन्यवाद, टिम। आश्चर्यजनक एप्पल पार्क देखना और आपसे मिलना खुशी की बात थी!''

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.