7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंबलडन के बाद चैंपियंस और यूरोपा लीग भी कोरोना वायरस की वजह से स्थगित

Highlight - UEFA यूरो 2020 के लिए प्ले-ऑफ मैच टाल दिए गए हैं - इसके अलावा यूएफा महिला यूरो 2021 के क्वालीफाइंग मुकाबले भी टाल दिए गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification
uefa_champions_league-amp

पेरिस। कोरोना वायरस की वजह से एक के बाद एक खेल के बड़े आयोजन रद्द होते जा रहे हैं। बुधवार को जहां एक तरफ विंबलडन को रद्द करने का ऐलान किया गया तो वहीं दूसरी तरफ यूरोपियन फुटबॉल संघ ( UEFA ) ने जून में प्रस्तावित अपने सभी मैचों को स्थगित कर दिया है। इसमें चैंपियंस लीग और यूरोपी लगी भी शामिल है।

ये लीग हुईं स्थगित

यूएफा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, 'चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है। यूएफा यूरो 2020 के लिए प्ले-ऑफ मैच और यूएफा महिला यूरो 2021 के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले भी टाल दिए गए हैं।' उन्होंने कहा, 'यूएफा प्रतियोगिता के अन्य सभी मैच, जिसमें अंतरराष्ट्रीय फ्रैंडली मैच भी शामिल हैं, को अगली सूचना तक स्थगित किया गया है।'

विंबलडन भी हुआ स्थगित

आपको बता दें कि बुधवार को ही साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन को भी कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया। ऑल इंग्लैंड क्लब ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि इसे दो या तीन हप्ते के लिए स्थगित करने पर विचार किया जा सकता था, लेकिन आपात बैठक में इस साल इसे ना कराए जाने के बारे में सहमति बनीं।