scriptImran Khan granted bail for 2 weeks from Islamabad high court | इमरान खान को मिली राहत, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत | Patrika News

इमरान खान को मिली राहत, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 03:55:02 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Imran Khan Gets Bail: पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। पर अब उन्हें कुछ राहत मिली है। इसकी वजह है इस्लामाबाद हाईकोर्ट से उन्हें मिली अग्रिम जमानत।

imran_khan_1.jpg
Imran Khan

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पिछले कुछ समय से काफी मुश्किलों से जूझ रहे हैं। जब से उनकी प्रधानमंत्री पद की कुर्सी गई है, तभी से वो लगातार पाकिस्तान में सेना और सरकार के निशाने पर बने हुए हैं। साथ ही उन पर कई मामले भी चल रहे हैं। इमरान खान तोशखाना मामले और अल कादिर ट्रस्ट मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें अदालत से पकड़ लिया था और अज्ञात स्थान ले गए थे। इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उनकी रिहाई का आदेश दिया था। उसके बाद आज इमरान खान को तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। अब इमरान को एक और राहत मिली है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.