scriptWeather Alert: राजस्थान में 7 और 8 मई को बेहाल करेगा मौसम, IMD का अलर्ट जारी | Heatwave warning issued in many districts of Rajasthan on 7th and 8th May | Patrika News
पाली

Weather Alert: राजस्थान में 7 और 8 मई को बेहाल करेगा मौसम, IMD का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Alert: पश्चिम से आने वाली गर्म हवा से राजस्थान में तापमान बढ़ेगा, जो 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

पालीMay 05, 2024 / 01:30 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Weather Alert: तापमापी के पारे में शनिवार को उछाल आया। बादलों की आवाजाही के बीच अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 39 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान तीन डिग्री की बढ़ोतरी से 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी व राजकीय कार्यालयों में अवकाश होने के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

हीटवेव की आशंका

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। वहीं 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44- 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हीटवेव/लू चलने की संभावना है, जबकि 8 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, कोटा, बारां जिलों में भी कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है।

12 घंटे में बढ़ेगा तापमान

मौसम केन्द्र की मानें तो आने वाले 12 घंटे में राज्य के सभी संभागों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। उसके बाद के अगले चार दिन फिर तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ेगा। मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी के कारण पाली जिले का तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर जा सकता है। पिछले 24 घंटों में जयपुर संभाग में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि दर्ज हुई है। वर्तमान में राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 39-42 डिग्री दर्ज किए गए। सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 42.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Home / Pali / Weather Alert: राजस्थान में 7 और 8 मई को बेहाल करेगा मौसम, IMD का अलर्ट जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो