scriptVIDEO : वीकेंड कर्फ्यू का असर : बाजारों में पसरा सन्नाटा, सडक़ों पर दिखी पुलिस की सख्ती | Market closed due to weekend curfew in Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : वीकेंड कर्फ्यू का असर : बाजारों में पसरा सन्नाटा, सडक़ों पर दिखी पुलिस की सख्ती

– सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक जरूरत की वस्तुओं की दुकानें रही खुली- सडक़ों पर घूमते वाहन चालकों को पुलिस कर्मियों ने रोककर दिखाई सख्ती

पालीApr 17, 2021 / 04:33 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : वीकेंड कर्फ्यू का असर : बाजारों में पसरा सन्नाटा, सडक़ों पर दिखी पुलिस की सख्ती

VIDEO : वीकेंड कर्फ्यू का असर : बाजारों में पसरा सन्नाटा, सडक़ों पर दिखी पुलिस की सख्ती

पाली। पाली में वीकेंड कर्फ्यू पर सुबह 10:30 बजे तक बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया। पहले किराना और फल फ्रूट आदि की दुकानों को खोलने का समय शाम 5:00 बजे तक किया गया था, लेकिन पुलिस ने 10 बजते ही दुकानें बंद करवाना शुरू कर दिया।
इधर, लॉकडाउन के बावजूद लोग मेडिकल किराना व फल आदि खरीदने का बहाना कर बाइकों पर घूमते हुए चौराहों तक पहुंच गए। जिन्हें रोककर पुलिसकर्मियों ने मस्तान बाबा, नहर पुलिया, सूरज पोल, मिलगेट, रामलीला मैदान सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने वाहन चालकों के चालान भी काटे। कई वाहन चालकों को हिदायत देकर घरों की ओर लौटा दिया गया।
शहर के सर्राफा बाजार, फतेहपुरिया बाजार, बाइसी बाजार, पुराना बस स्टैंड, सोमनाथ से सूरजपोल मार्ग, नहर पुलिया मार्ग सहित सभी बाजारों को पुलिसकर्मियों ने सख्ती से बंद करवाया। हालांकि वहां पर केवल किराने और फल फ्रूट की दुकानें ही खुली थी। जिन्हें 10 बजे बाद बंद करवा दिया गया।

Home / Pali / VIDEO : वीकेंड कर्फ्यू का असर : बाजारों में पसरा सन्नाटा, सडक़ों पर दिखी पुलिस की सख्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो