scriptजैन स्नेह मिलन में संवत्सरी एक दिन मनाने पर रखे विचार | Thoughts on celebrating one day of Samvatsari in Jain affection meetin | Patrika News
पाली

जैन स्नेह मिलन में संवत्सरी एक दिन मनाने पर रखे विचार

जैन युवा संगठन की ओर से गोष्ठी व स्नेह मिलन का आयोजन

पालीSep 29, 2021 / 09:12 pm

Rajeev

जैन स्नेह मिलन में संवत्सरी एक दिन मनाने पर रखे विचार

जैन स्नेह मिलन में संवत्सरी एक दिन मनाने पर रखे विचार

पाली. जैन युवा संगठन की ओर से पर्युषण महापर्व के बाद जैन स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसे इस बार कोरोना की विषम परिस्थियों के कारण छोटे स्तर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अंकित भंसाली ने बताया कि श्री संघ सभा व जैन समाज के सभी सम्प्रदाय की पूरी कार्यकारिणी सहित समाज के 50 नवयुवक एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित स्नेह मिलन में समाजबंधुओं ने परस्पर क्षमायाचना की। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के ज्वंलत मुद्दों पर चर्चा की गई। गोष्ठी में संवत्सरी पर्व एक दिन मनाने, विवाह के बाद पारिवारिक मतभेद की वजह से संबंध विच्छेद नहीं हो जैसे विषयों पर वक्ताओं ने विचार रखे। अध्यक्षता श्री संघ सभा अध्यक्ष तेजराज तातेड़ ने की।
इन्होंने रखे मुद्दों पर विचार
गोष्ठी के पहले विषय संवत्सरी पर्व का आयोजन एक दिन कैसे हो, पर संगठन के उगमराज सांड ने विचार व्यक्त किए। इसके बाद समाज के महेश बोहरा, अनिल भंसाली, मनीष पगारिया, जय कुमार पिंचा, रितु मेहता, विनोद भंसाली व दिलीप कटारिया ने सुझाव दिए। विशेष वक्ता मोहनलाल तलेसरा ने संबोधित किया। दूसरे विषय विवाह के बाद पारिवारिक मतभेद की वजह से संबंध विच्छेद ना हो इसकी समझाइश कैसे हो सकती है, पर विकास बुबकिया, सुमित्रा जैन, ज्योति बाफना, हीरामणि कटारिया, शिप्रा बोकडिय़ा, प्रेमलता मेहता, सीमा मरलेचा, डूंगर चौपड़ा ने विचार रखे। विशेष वक्ता नेमीचंद चौपड़ा ने संबोधित किया। श्रीसंघ अध्यक्ष तातेड़ ने गोष्ठी का सार संक्षेप में बताया।
ये रहे अतिथि

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक ज्ञानचंद पारख, मोहनलाल तलेसरा, रमेश बरडिय़ा, मांगीलाल गांधी, रमेश पारख, उत्तमचंद मुथा, कांतिलाल लुंकर, संपत कोटडिय़ा, सज्जनराज गोलेछा, पदमचंद डोसी, अगरचंद मेहता, सुकनराज संचेती थे। मंच संचालन विनय बम्ब व नितेन्द्र जैन ने किया। संगठन अध्यक्ष रूपेश पारख, सचिव सुरेश लुंकड़, विशाल कांकरिया, अंकित भंसाली, प्रवीण तातेड़, निर्मल बलिया, अनिल छाजेड़ आदि ने सहयोग किया

Home / Pali / जैन स्नेह मिलन में संवत्सरी एक दिन मनाने पर रखे विचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो