scriptछह साल में श्रमिकों तक नहीं पहुंची आवास योजना | Workers Housing Scheme benefit not reached in six years | Patrika News
पाली

छह साल में श्रमिकों तक नहीं पहुंची आवास योजना

कमठा श्रमिकों के हालात में सुधार के लिए चल रही निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है।

पालीFeb 11, 2017 / 12:16 pm

rajendra denok

पाली. पिछले पांच साल से भी ज्यादा समय में किसी भी श्रमिक को इसका लाभ नहीं मिला है। जो योजना के प्रति अधिकारियों की रुचि को स्पष्ट करने के लिए काफी है। बड़ी बात यह है कि इसके लिए आवेदन भी पिछले पांच सालों में नहीं आए है। इस योजना के तहत निर्माण लागत का 25 प्रतिशत या अधिकतम डेढ़ लाख रुपए हितग्राही को दिए जाते हैं।
लक्ष्य और बजट की कोई सीमा नहीं

योजना के तहत लक्ष्य की कोई समय सीमा नहीं है। कोई श्रमिक राज्य या केंद्र द्वारा संचालित किसी अन्य आवास योजनाओं का लाभ ले रहा है तो भी इसका लाभ मिल सकता है। इसके बावजूद जिले में योजना की स्थिति खराब है। इधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कुछ आवेदन इस साल आए थे, लेकिन नियम व शर्तों में शामिल नहीं होने के कारण निरस्त कर दिए गए।
ये हैं नियम

– 1 वर्ष से पंजीकृत हितग्राही हो

– सरकार की आवास योजना अंतर्गत आवास प्राप्त करने की शर्तें व पात्रता पूरी करता हो

– भूखण्ड पति-पत्नी के मालिकाना हक में व विवाद रहित हो
– 10 वर्ष तक आवास का बेचान नहीं

– पति-पत्नी दोनों में से किसी एक को ही होगा अनुदान प्राप्त

आवेदन नहीं आए

योजना लंबे समय से चल रही है। हालांकि इसमें पिछले सालों में आवेदन न के बराबर आए, इसलिए योजना का लाभ किसी हितग्राही को नहीं मिल पाया है। इस बार कुछ आवेदन आए जो कि नियम व शर्तों में शामिल नहीं हो पाने के कारण निरस्त कर दिए गए।
राजकुमार कड़वासरा, योजना प्रभारी, श्रम विभाग

Hindi News/ Pali / छह साल में श्रमिकों तक नहीं पहुंची आवास योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो