पटना

Bihar Weather: मौसम विभाग का बिहार के इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें जुलाई में कैसा रहेगा मौसम?

Bihar Weather बिहार के कुछ जिलों में रविवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। जबकि पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया सहित 10 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को यहां बारिश होगी। इसको लेकर इन जिलों के लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Jun 29, 2025
बिहार: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट- फोटो IANS

Bihar Weather: बिहार में इन दिनों हो रही बारिश के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा। शनिवार को काले और घनघोर बादल के गायब होने से धूप चुभ रही थी। इस वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन, आज रविवार को बिहार के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर बिहार के 10 जिलों में बारिश और 28 जिलों वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी बारिश

पटना मौसम विभाग ने जारी अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आज रविवार को बिहार के 10 जिलों बारिश होगी। मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, बक्सर, पश्चिम चंपारण सहित आस पास के कई जिलों में तो सुबह से ही बारिश हो रही है। भभुआ और रोहतास में आज पूरे दिन बारिश होने की संभावना व्यक्त किया गया है।

वज्रपात का अलर्ट जारी

जबकि पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कैसा रहा शनिवार को जिलों का तापामन

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को गोपालगंज का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 39 डिग्री रहा। जबकि पटना का तापमान 36.3 तो भागलपुर का 34.5 डिग्री रहा। गया का तापमान 33.5 डिग्री और पूर्णिया का तापमान 35.7 डिग्री दर्ज हुआ। मुजफ्फरपुर का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया।

बिहार प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम (डिग्री सेल्सियस)न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस)
पटना36.328.1
गया33.524.4
भागलपुर34.527.0
मुजफ्फरपुर35.028.5
Updated on:
29 Jun 2025 08:25 am
Published on:
29 Jun 2025 07:58 am
Also Read
View All

अगली खबर