वारदात की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी राजीव मिश्र मौके पर पहुंचे और इलाके की नाकाबंदी कर दी। अपराधियों की तलाश में कई जगह छापेमारी भी की गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। लूलन शर्मा पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी जैसे करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। लगभग पांच साल पहले हुए डॉ. रमेश चंद्रा के अपहरण कांड में लूलन आरोपी रहा है। घटना की संवेदनशीलता के देखते हुए फुलवारीशरीफ डीएसपी राकेश दुबे पूरे दलबल के साथ कैंप कर रहे हैं।