फिर से नाना बने लालू यादव, बेटी मीसा भारती ने दिया बच्चे को जन्म

तस्वीरें मीसा ने अपने फेसबुक और टि्वटर पेज पर नवजात की तस्‍वीर शेयर करते हुए लोगों से उसे आशीर्वाद देने की अपील की है।

less than 1 minute read
Sep 08, 2016
Misa Bharti


उन्‍होंने लिखा है कि बुधवार सुबह को उन्‍हें एक बार फिर से मां बनने का सौभाग्‍य मिला। मीसा ने पोस्‍ट किया है- 'सुबह हमारे परिवार के सदन में इक नन्हे सदस्य ने बड़ी मासूमियत और अनभिज्ञता से अपनी सदस्यता ग्रहण की।' बता दें कि राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव अपनी सात बेटियों में सबसे बड़ी मीसा को सबसे ज्‍यादा लाड करते हैं।

इस बात को वे टीवी शो में भी कह चुके हैं, शायद यही वजह है कि लालू ने केंद्र की राजनीति में मीसा भारती को अपने उत्‍तराधिकारी के रूप में पेश किया है। मीसा को हाल ही में राजद के टिकट से राज्‍यसभा में भेजा गया है। उन्‍हें 2014 में पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ाया था। मीसा भारती की शादी 1999 में हुई थी, उनके पति का नाम शैलेष है और वे आईसीआईसीआई और इन्‍फोसिस जैसी कंपनियों में नौकरी कर चुके हैं।

शैलेष राजद के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, बिहार के दो पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी की सात बेटियां और दो बेटे हैं। लालू ने चार बेटियों का रिश्ता उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के बड़े नेताओं के परिवार में किया है। तीन बेटियों की शादी पायलट और इंजीनियर से की है।
Published on:
08 Sept 2016 12:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर