
बिहार में लव जिहाद : हैदराबाद ले जाकर नाबालिग से धर्म बदलावकर बनाए संबंध
बिहार में एक बार फिर लव-जिहाद जैसा मामले सामने आया है। कोचिंग में पढऩे वाली नाबालिग से पहले आरोपी ने दोस्ती की, फिर 2021 में उसे लेकर भाग गया। वह उसे हैदराबाद ले गया, जहां धर्म परिवर्तन करवाया। इसके बाद प्रेग्नेंट कर दिया और गर्भपात भी करवा दिया। इतना सब होने के बाद आरोपी उसे छोड़कर वहां से भाग निकला। आरोपी का नाम आमिर हुसैन बताया गया है। मामले के अनुसार, बिहार के सीवान में तीन साल पहले पीडि़त नाबालिग छात्रा की कोचिंग में पढ़ाई के दौरान आमिर से दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती कुछ समय बाद प्यार में बदल गई। दोनों को जब लगा कि समाज उनके रिश्ते को कबूल नहीं करेगा तो दोनों घर से भाग गए। उस समय पीडि़ता नाबालिग थी। महाराजगंज निवासी आमिर पीडि़त युवती को हैदराबाद ले गया, जहां दोनों रहने लगे। लड़की के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने लड़की से रिश्ता तोड़ लिया। हैदराबाद में दोनों बिना शादी के शादीशुदा जिंदगी बिताने लगे। इस दौरान जब पीडि़ता प्रेग्नेंट हुई तो उसका अबॉर्शन भी कराव दिया। इसके बाद आरोपी आमिर ने पीडि़त युवती से इस्लाम कबूल करवाया और बंद कमरे में नमाज पढ़वाने लगा। युवती ने जब घर जाने की इच्छा जताई तो आरोपी ने उसे किसी किराए के मकान में रखा और एक दिन सीवान भाग आया। इसके बाद आमिर उसे दो महीने तक बहाने बनाकर खर्च भेजता रहा और एक दिन अचानक उसने पीडि़ता का नंबर ब्लॉक कर दिया और सीवान में ही छिपकर रहने लगा। कुछ समय बीतने पर पीडि़ता हैदराबाद के स्थानीय थाने पहुंची और आपबीती बताई। पुलिस ने उसे सीवान के स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराने को कहा। इसके बाद पीडि़ता आमिर के घर पहुंची और जमकर हंगामा किया।
Published on:
22 Aug 2023 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
