पटना

बैंक दे रहे 4% ब्याज पर 5 लाख रुपये तक लोन, किस्तों के साथ एकमुश्त भरने का मिलता है ऑप्शन

PM Kisan : कृषि लोन की खास बात यह है कि समय पर चुकाया तो 3% ब्याज माफी मिल जाती है।

2 min read
Jul 16, 2025
PM Kisan 20th Installment आने का सबको इंतजार है। (Patrika)

अगर आप किसान हैं और पीएम किसान योजना के तहत 6,000 सालाना पा रहे हैं तो अब किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनवाकर 5 लाख रुपये तक का न्यूनतम ब्याज पर लोन पा सकते हैं, वह भी बिना किसी दलाल या जमानत दिए। दरअसल, PM Kisan Samman Nidhi योजना के बेनिफिशियरी के लिए मोदी सरकार इस बजट में खास व्यवस्था लेकर आई है। इसके तहत PM Kisan Beneficiary किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाकर बिना किसी जमानत के 2 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं और अगर टाइम पर चुका देते हैं तो 5 लाख तक का कर्ज भी संभव है। इस स्कीम का फायदा छोटे और सीमांत किसान उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

8th Pay Commission में भी होगा हजारों रुपये का नुकसान? कर्मचारियों में बेचैनी बढ़ी

किसान क्रेडिट कार्ड : खेती का भरोसेमंद सहारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर एक अभियान शुरू किया था। इसके तहत PM Kisan योजना के हर बेनिफिशियरी को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिल सके। देशभर में KCC के जरिए अब तक 7.72 करोड़ किसानों को 10.05 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज मिला है। मार्च 2014 में यह आंकड़ा 4.26 लाख करोड़ रुपये था, जो दिसंबर 2024 तक दोगुने से ज्यादा हो चुका है। यह बताता है कि किसान खेती या दूसरे कामों के लिए कर्ज ले रहे हैं।

कैसे मिलेगा कम ब्याज पर 5 लाख तक का कर्ज?

वित्त मंत्रालय ने बजट 2025-26 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत संशोधित ब्याज सब्सिडी योजना (Modified Interest Subvention Scheme) में बदलाव का ऐलान किया था। इसके तहत अब 3 लाख की जगह 5 लाख रुपये तक का कर्ज कम ब्याज दर पर मिल रहा है।

ब्याज दर और सब्सिडी का फॉर्मूला

3 लाख रुपये तक की छोटी अवधि के कृषि लोन पर 7% वार्षिक ब्याज दर है। समय पर भुगतान करने वाले किसानों को 3% की प्रॉम्प्ट रिपेमेंट इंसेंटिव मिलता है। इससे किसानों के लिए प्रभावी ब्याज दर सिर्फ 4% रह जाती है। अब नई घोषणा के बाद यह छूट 5 लाख रुपये तक हो गई है।

किसानों को क्या फायदा?

बिना जमानत 2 लाख तक का कर्ज छोटे और सीमांत किसानों के लिए बड़ी राहत की बात है, जिससे वे आसानी से बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई आदि के खर्च पूरे कर सकते हैं। इसमें समय पर भुगतान करने पर ब्याज में 3% की अतिरिक्त छूट से किसान पर इंट्रेस्ट चुकाने का बोझ काफी कम हो जाता है। दूध उत्पादन, मत्स्य पालन, पशुपालन को भी कर्ज मिलता है।

किसानों के लिए जरूरी कदम : कैसे लें फायदा

1- पीएम किसान योजना के लाभार्थी बनें : अगर आप पहले से पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो KCC के लिए आवेदन करना आसान है।

2- eKYC और भूमि अभिलेख अपडेट कराएं : बैंक से कर्ज लेने के लिए आपका Aadhaar Number और भूमि रिकॉर्ड सही व अपडेटेड होना चाहिए।

3- बैंक शाखा या CSC सेंटर जाएं : ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से KCC के लिए आवेदन कर सकते हैं।
4- समय पर पेमेंट करें : समय पर किस्त चुकाने से ब्याज में छूट मिलेगी और अगली बार ज्यादा रकम कर्ज में मिलेगी।

राज्यों में चल रहे हैं अभियान

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों में राज्य सरकार और बैंक मिलकर KCC अभियान चला रहे हैं ताकि हर योग्य किसान को योजना का फायदा मिल सके। यह अभियान 1 फरवरी 2020 को शुरू किया गया था।

कहां से मिलेगी जानकारी

KCC के बारे में जानकारी www.agricoop.nic.in, www.farmer.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 1800 11 5526, 155261 या सोशल मीडिया @AgriGoI पर मिल सकता है।

Updated on:
16 Jul 2025 05:57 pm
Published on:
16 Jul 2025 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर