Bihar Rain Alert: बिहार में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। कई जिलों में तो जमकर बारिश हो रही है। अगले 48 घंटे के दौरान कई शहरों झमाझम बारिश होने की संभवाना है।
Bihar Rain Alert बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही मौसमस का भी मिजाज बदल गया है। बिहार के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 23 और 24 जून को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बिहार में वज्रपात से बेगूसराय जिले में दो, सुपौल और किशनगंज में एक-एक शख्स की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने आज भी आकाशीय बिजली गिरने को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों में ठनका गिरने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वालों को बारिश के समय घर से निकलने से मना किया है।
इधर, IMD ने अगले 48 घंटे को लेकर बिहार के गोपालगंज, सारण, सुपौल, सिवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इन जिनों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 30 से 40 की गति से हवा चलने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हिमालय की तराई वाले इलाके में मानसून की लाइन के खिसकने और उसके बाद दक्षिण की ओर शिफ्ट होने के कारण बिहार के उत्तरी जिलों में अगले 2-3 दिन भारी बारिश होगी।
बिहार के कई जिलों में हो रही निरंतर बारिश के कारण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है।अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज की जा सकती है। अगले पांच दिनों तक जहां बारिश हो रही है वहां अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।