5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Express: बेटी का शगुन लेकर जा रहे पिता समेत तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Vande Bharat Express पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के पंडारख थाना क्षेत्र के ममरखा बाद स्टेशन पर शु्क्रवार को हरनौत से गोपकिता गांव में बेटी का शगुन लेकर जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

Vande Bharat Express बिहार में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई है। यह घटना बिहार के बाढ़ अनुमंडल के पंडारख थाना क्षेत्र के ममरखा बाद स्टेशन की है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि हरनौत से गोपकिता गांव में बेटी का शगुन लेकर जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। तीनों की मौत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।

बेटी का शगुन लेकर जा रहे थे

पटना जा रही विक्रमशिला अप ट्रेन की यात्रा के दौरान, डाउन ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी। रेलवे पुल के नीचे पानी भर जाने के कारण सभी लोग गाड़ी छोड़ कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी घटना घटी। मृतकों की पहचान जीतो मांझी, प्रीतलाल मांझी और गोविंद मांझी के रूप में हुई हैं। मरने वाले सभी लोग हरनौत थाना क्षेत्र के टारा पर गांव के निवासी थे। आज ये सभी लोग अपनी बेटी का शगुन लेकर गोपीता जा रहे थे। गोपीता पहुंचने से पहले मेकरा ममरखा गांव के पास यह घटना हो गई। रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार रेलवे ट्रैक पार करते हुए दोनों तरफ से ट्रेन आ गयी। इसी दौरान यह हादसा हो गया।