6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर की 10 वर्ष की Gungun Mishra ने नोरा फतेही के गाने कुसु कुसु पर किया डांस और वीडियो वायरल

जयपुर की 10 वर्ष की Gungun Mishra ने नोरा फतेही के गाने कुसु कुसु पर किया डांस और वीडियो वायरल   सोशल मीडिया पर किया जा रहा है पसंद

2 min read
Google source verification
जयपुर की 10 वर्ष की Gungun Mishra ने नोरा फतेही के गाने कुसु कुसु पर किया डांस और वीडियो वायरल

जयपुर की 10 वर्ष की Gungun Mishra ने नोरा फतेही के गाने कुसु कुसु पर किया डांस और वीडियो वायरल

जयपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हर वर्ग के दर्शक को अपनी ओर खींचा है। क्या बच्चे क्या बड़ा हर कोई नोरा के डांस मूव्स का दीवाना है। इसी कड़ी में 10 वर्ष की गुनगुन मिश्रा ने बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते 2 के पेपी सांग कुसु कुसु पर थरकती नजर आई हैं। उनके इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर उनके खुद के गुनगुन मिश्रा चैनल पर देखा जा सकता है। जिसमें उन्होंने नोरा जैसे डांस करके सबको अपना दीवाना बना दिया है। उनके इस वीडियो पर अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। जब भी कहीं पर भी गुनगुन को मौका मिलता है, वो अपनी खुशी को डांस के माध्यम से व्यक्त करती हैं।
वे नोरा की तरह एक दिन बॉलीवुड में नाम कमाना चाहती है। वे नोरा को अपना आदर्श मानती है इसलिए वे अधिक से अधिक समय नोरा की तरह बेली डांस की प्रैक्टिस करती रहती है।
उनके इस जबरदस्त डांस देखकर आप भी वाह वाह कर उठेंगे। इतनी कम उम्र में गुनगुन के डांसिंग टैलेंट ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जिसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। गुनगुन पता है कि जब से वह याद करती हैं तब से गुनगुन संगीत की थाप पर थिरकती हैं। आज, उन्होंने अपनी नृत्य विशेषज्ञता के कारण बड़े पैमाने पर पहचान हासिल की है, जिसने उन्हें डांस के शीर्ष स्थान पर प्राप्त दिया है, जो असाधारण प्रतिभा के माध्यम से व्यापक दर्शकों का मनोरंजन का कारण है ।

उन्होंने कहा कि यह बदलाव का दौर है, जहां हर कोई सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट शोकेस कर रहा है। ऐसे में मैं भी लगातार डांस वीडियो के जरिए अपना टैलेंट सबके सामने रख रही हूं और इस बात की खुशी भी है कि लोगों से बहुत प्यार भी मिल रहा है। मेरे डांस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, खूब शेयर किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

पत्रिका प्लस

ट्रेंडिंग