scriptये है लेगो टेक्नीक लेम्बोर्गिनी | Lego Technique Lamborghini | Patrika News
पत्रिका प्लस

ये है लेगो टेक्नीक लेम्बोर्गिनी

हाइब्रिड सुपर स्पोट्र्स कार

May 30, 2020 / 09:35 pm

Jaya Sharma

लेम्बोर्गिनी और लेगो ग्रुप ने हाल ही संयुक्त रूप से लेगो टेक्नीक लेम्बोर्गिनी सिएन एफकेपी ३७ उतारी है।

ये है लेगो टेक्नीक लेम्बोर्गिनी

जयपुर. लेगो टेक्नीक सिर्फ खिलोनों में ही हिट नहीं है, बल्कि एक के बाद एक सुपर स्पोट्र्स कार में नजर आने लगी है। दरअसल लेम्बोर्गिनी और लेगो ग्रुप ने हाल ही संयुक्त रूप से लेगो टेक्नीक लेम्बोर्गिनी सिएन एफकेपी ३७ उतारी है। ३६९६ पीसेज से तैयार इस कार का लुक सुपर स्पोट्र्स कार की तरह नजर आता है। पिछले साल इस कार का पहला लुक फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में देखने को मिला था। तभी से इस कार को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। जानकारी के मुताबिक अगस्त ये कार ग्लोबल मार्केट में आ जाएगी। जानकारी के मुताबिक यह लेम्बोर्गिनी की पहली हाइब्रिड संचालित सुपरकार है। इसमें 77४ एचपी 6.5 लीटर वी.12 इंजन है। जो थर्मल और इलेक्ट्रिक पावर के साथ है।
इस मॉडल की सबसे खास बात इसका लुक है। इसके डोर्स सीजर्स की तरह हैं। इसमें पैडल गियरशिफ्ट है और आठ स्पीड तक गियर बॉक्स है। साथ ही आइकॉनिक लाइंस और सिग्नेचर हैडलाइट डिजाइन इसे खास बनाते हैं। यह मॉडल पांच इंच ऊंचा, २३ इंच लम्बा और ९ इंच चौड़ा है।

Home / Patrika plus / ये है लेगो टेक्नीक लेम्बोर्गिनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो