31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान दुनिया की सबसे बेस्ट लोकेशन, शूट के लिए सबसे पहना नाम यहां का आता है : डब्बू रत्नानी

एक शूट के सिलसिले में जयपुर आए बॉलीवुड फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने शेयर किए अनुभव, इस साल दो कैलेंडर करेंगे लॉन्च, सेलेब्रिटीज के अलावा इन्फ्लूएंजर्स को मिलेगी जगह

2 min read
Google source verification
राजस्थान दुनिया की सबसे बेस्ट लोकेशन, शूट के लिए सबसे पहना नाम यहां का आता है : डब्बू रत्नानी

राजस्थान दुनिया की सबसे बेस्ट लोकेशन, शूट के लिए सबसे पहना नाम यहां का आता है : डब्बू रत्नानी

अनुराग त्रिवेदी

जयपुर. राजस्थान का नाम आते ही हैरिटेज इमारतें, महल, बावडियां, हवेलियां सहित कई लोकेशन दिमाग में आने लगती है। जब भी कोई प्रोजेक्ट मेरे पास आता है तो सबसे पहले हम राजस्थान का ही जिक्र करते हैं। मैंने जयपुर सहित जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर सहित कई शहरों में अपने शूट्स किए हैं। यहां मैंने कैलेंडर शूट भी किए हैं। यह कहना है, बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी का। एक शूट के सिलसिले में जयपुर आए डब्बू ने पत्रिका प्लस से बात करते हुए कहा कि इस साल दो कैलेंडर लॉन्च कर रहा हूं, इस बार सेलेब्रिटीज का अलग कैलेंडर होगा और देश के अलग—अलग फील्ड के इन्फ्लूएंजर्स का एक अलग कैलेंडर तैयार किया है। इस ऑनलाइन रिलीज किया जा रहा है। सेलेब्रिटीज के फरवरी में शूट होंगे।

कोरोना में सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री प्रभावित
डब्बू ने बताया कि कोरोना के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव पडा। हम पहले एक लम्बी टीम के साथ काम करते थे, इसमें लाइटिंग वालों का अहम रोल था, कोरोना में सबसे ज्यादा मार उन पर पडी। उन्हें कोविड टाइम में कहीं काम नहीं मिला। जब काम शुरू हुआ तो छोटी—छोटी टीम के साथ प्रोजेक्ट करने पडे। पहले जहां महीने में 20 शूट आते थे, अभी 10 से 12 पर अटका हुआ है। ऐसे में मेरा प्रयास रहता है कि लाइटिंग और अन्य क्रू मेम्बर्स को मैं लगातार काम देता रहूं।

रितिक और संजय दत्त का फोटो शूट यादगार
उन्होंने बताया कि मेरा पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट संजय दत्त के साथ था, मैंने आतिश फिल्म के लिए संजय का शूट किया। इस फिल्म के पोस्टर को सबसे ज्यादा सराहना मिली, यह मेरे लिए आइकोनिक रहा है। इसके अलावा कुछ साल पहले रितिक का एक शूट किया था, जिसमें वे अखबार पढते—पढते स्वीमिंग पूल में चले जाते हैं। इस फोटो की चर्चा आज भी होती है, बहुत से लोगों ने इस फोटो के लिए मुझे बहुत प्रोत्साहित किया। वैसे हर शूट के वक्त कैरेक्टर्स अलग होते हैं, लेकिन अक्षय कुमार, रितिक रोशन, शाहरुख खान, एश्वर्या, विद्याबालन जैसे एक्टर्स के काम हमेशा यूनीक निकलकर आते हैं।

फोटोग्राफी मेरा पहला प्यार

डब्बू ने बताया कि मुझे बहुत से प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हमेशा पूछते हैं कि मैं फिल्मों में निर्देशन कब करूंगा। मैं सभी से यही कहता हूं कि मेरा पहला प्यार फोटोग्राफी है, इस फील्ड ने मुझे बहुत कुछ दिया है। ऐस में अभी मैंने दूसरी तरफ जाने को नहीं सोचा है। लेकिन कुछ सालों में बतौर प्रोड्यूसर या डायरेक्टर कोई ना कोई भूमिका जरूर सामने आ सकती है।