
बांसवाड़ा. राजस्थान पत्रिका की ओर से ‘आइए स्वच्छता का भी त्यौहार मनाएं’ अभियान के तहत बुधवार को निजी एवं सरकारी विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें छात्र उत्साह के साथ शामिल हुए एवं रंगों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया गया एवं अतिथियों ने छात्रों को समाज में स्वच्छता का संदेश देने का संकल्प दिलाया।

राजकीय नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य सुशील कुमार जैन ने आह्वान किया कि हमें सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए नजरिया बदलना होगा, जिससे लोग स्वस्थ्य रह सकें। संयोजन करते हुए डॉ. दीपक द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता की सीख हमें प्रकृति से लेनी चाहिए । निर्णायक की भूमिका ममता जैन व हेमलता अग्रवाल ने निभाई।

पेन्टिंग प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम, नूरजहॉ बी द्वितीय, वर्षा प्रजापत व रोशन शर्मा तृतीय रहे। बारहवीं के अलय छाबड़ा की पेन्टिंग की भी खूब सराहना हुई। प्रतियोगिता में वीरेन्द्र सिंह राव, हरीश आचार्य, इन्दु गोवाडिया, नजमा पठान, कनकमल शाह, निर्मला पंड्या, लोकेन्द्र सिंह चौहान, असलम मोहममद, मनमोहन सिंह, हंसा पाठक, मीता शाह, संजय दोसी, मेहबूब खां, छाया जैन का सहयोग रहा।

इसी तरह अंकुर सीनियर स्कूल में संस्था प्रधान डा रक्षा सराफ की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा ६ से ८ तक के छात्र शामिल हुए एवं स्वच्छ भारत पर आधारित चित्र बनाए। इसमें प्रथम स्थान पर कक्षा ८ की जुही सारसवाल, द्वितीय स्थान पर डोलीसिंह एवं तृतीय स्थान पर कृष्णा जैन रही एवं निर्णायक की भूमिका आशिष शर्मा ने निभाई।

लोहारिया बालिका राउमावि में छात्राओं ने ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रधानाचार्या शम्मे फ रोजा बैतूल अंजुम ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तनीषा सोलंकी, द्वितीय स्थान पर श्रेष्ठा राठोड़ एवं तृतीय स्थान जिनल रावल का रहा। इसी तरह लोहारिया आदर्श उमावि में कक्षा एक से बारहवीं छात्रों की जूनियर व सीनियर वर्ग की ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 9 से 12 तक के सीनियर वर्ग में प्रथम सोनू मकवाणा, द्वितीय स्थान पर अंकित सेवक तथा तृतीय स्थान पर चयनेश सुथार रहा। वहीं जूनियर वर्ग प्रथम हितेश दायमा, द्वितीय प्रतिज्ञा पंचाल एवं तृतीय स्थान पर संध्या नाई ने प्राप्त किया।

राजकीय उच्च उच्च माध्यमिक विद्यालय में ऋता त्रिवेदी, अशोक जमड़ा और हितेश भावसार के सानिध्य में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर राहुल, द्वितीय स्थान पर भारती एवं तृतीय स्थान पर अर्चना रही। खांदू कॉलोनी स्थित ए डी विद्यालय में आयोजित चित्रकला एवं पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अलीशा कोसर, द्वितीय स्थान पर प्रगति जैन एवं तृतीय स्थान पर महावीर सिंह रहे।