25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एेसे जानिए कब और कहां इस्तेमाल हुआ है आपका आधार कार्ड

हम आपको कुछ अासान तरीके बातें बता रहे हैं जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका अाधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है।

2 min read
Google source verification
adhar card

नर्इ दिल्ली। आधार कार्ड अब सबके लिए एक जरूरी पहचान पत्र हो गया है। आपको किसी भी तरह के वित्तीय आैर गैर वित्तीय सेवा का लाभ लेना है तो आपके पास आधार कार्ड होना अावश्यक है। हालांकि पिछले कुछ दिन में प्रइवेसी को लेकर भी आधार कठघरे में रहा है आैर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआर्इडीएआर्इ) इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। एेसे में हम आपको कुछ अासान तरीके बातें बता रहे हैं जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका अाधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है।

adhar card

इसके लिए सबसे पहले अापको अपने ब्राउजर में UIADAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ये वेबसाइट आप uidai.gov.in पर एक्ससे कर सकते हैं।

adhar card

वेबसाइट एक्सेस करने के बाद आप आधार सर्विसेज में सबसे नीचे आॅथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा।

adhar card

इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर भरना होगा आैर सिक्योरिटी बाॅक्स में सिक्योरिटी कोड भरना होगा। जिसके बाद आप आेटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

adhar card

अोटीपी सबमिट करने के बाद आप एक तय समय-सीमा में इस्तेमाल हुए आधार कार्ड की जानकारी ले सकते हैं। इसकी अधिकतम सीमा 50 हो सकती है।

adhar card

इसके बाद आप पूरी जानकारी पा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें अापको ये भी पता चल सकेगा कि आपके आधार को कितनी बार वेरिफार्इ किया गया है आैर अथाॅिरिटी एक्सेस के लिए रिक्वेस्ट किया गया है।

adhar card

यदि आपको लगता है कि आपके आधार डेटा का गलत इस्तेमाल किया गया है तो इसकी शिकायत आप UIDAI को कर सकते हैं। इसके लिए आप 1945 पर काॅल कर सकते हैं। आॅप आॅनलाइन भी help@uidai.gov.in पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।