27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गठिया के लिए रामबाण है ये 10 घरेलू नुस्खे, तुरंत दिलाएंगे निजात

ये दर्द के साथ सूजन को भी कम करता है, इनके मालिश से खून का प्रवाह सही होता है

3 min read
Google source verification
arthritis

आजकल ज्यादातर लोग गठिया के रोग से पीड़ित हैं। इससे बचने के लिए वे मंहगी—मंहगी दवाइयों और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। तब भी ये बीमारी जड़ से नहीं खत्म हो पाती है। आज हम आपको अर्थराइटिस से छुटकारा पाने के 10 घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे।

arthritis

जायका बढ़ाने वाला अदरक गठिया के दर्द में भी कारगर है। इसके नियमित सेवन से रक्त का प्रवाह सही होता है, जिससे जोड़ों में दर्द की समस्या कम होती है। इसके अलावा अर्थराइटिस के परमानेंट इलाज के लिए अदरक के तेल की मालिश भी बहुत उपयोगी साबित होती है।

arthritis

गठिया के दर्द से राहत दिलाने में अदरक, जीरा और काली मिर्च भी बहुत फायदेमंद है। इसके सेवन के लिए 6 चम्मच सूखा अदरक, 6 चम्मच काला ज़ीरा और 3 चम्मच काली मिर्च को पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को दिन में 3 बार पानी के साथ आधा-आधा चम्मच लें। ऐसा करने से दर्द के साथ सूजन भी कम होता है।

arthritis

सेंधा नमक में प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम होता है। ये शरीर में पीएच लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आधे कप गर्म पानी में सेंधा नमक और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिला लें। अब रोज सुबह-शाम इसे पीने से दर्द धीरे—धीरे कम होने लगता है।

arthritis

जोड़ों के दर्द को दूर करने में सेब का सिरका भी बहुत कारगर है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फास्फोरस होता है। रोजाना एक कप गर्म पानी में एप्पल विनेगर और एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से दर्द कम होता है।

arthritis

हल्दी में एंटी बॉयोटिक तत्व होते हैं। रोज रात को सोने के पहले हल्दी वाला दूध पीने से जोड़ों का दर्द जड़ से खत्म हो जाता है। आप चाहे तो ताजी हल्दी का रस भी पी सकते हैं।

arthritis

गठिया के दर्द को कम करने के लिए गाय के दूध में लहसुन उबालकर पीना भी फायदा करता है। इसके लिए एक गिलास गाय के दूध में पांच से सात कलियां लहसुन की डालकर पकाएं। दूध में उबाल आ जाने पर इसे हल्का ठंडा करके पी लें। ऐसा करने से दर्द के साथ सूजन भी कम होगी।

arthritis

जोड़ों में ताकत लाने के लिए मछली का तेल एवं अखरोट बहुत फायदा करते हैं। इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है। जो दर्द को कम कने में मदद करता है। रोज इसके दो कैप्सूल खाने एवं तेल से मसाज करने पर सूजन भी कम होता है।

arthritis

चेरी में पोटैशियम एवं मैग्नीशियम पाया जाता है। ये हड्डियों की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है। इसके प्रयोग के लिए आठ से दस चेरियों को एक से डेढ गिलास पानी में उबालें। जब पानी एक चौथाई रह जाए तो इसके जूस को रोजाना दो चम्मच लें। ऐसा करने से दर्द दूर हो जाएगा।

arthritis

गठिया के दर्द को दूर करने एवं सूजन से छुटकारा पाने के लिए आलू का रस बहुत फायदा करता हैं इसके सेवन के लिए दो से तीन आलू को कद्दूकस करके इसका 100 ग्राम रस निकाल लें। अब दिन में दो बार इसे दो से तीन चम्मच पिएं।