26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सच्चे मोती के ये 10 टोटके बदल देंगे आपकी जिंदगी, ऐसे करें इस्तेमाल

निर्णय लेने में हो रही परेशानियों को दूर कर मन को शांत करता है

3 min read
Google source verification
pearls

अक्सर आपने लोगों को मोती रत्न पहने देखा होगा। इसे चंद्र ग्रह का प्रतीक माना जाता है। कहते हैं कि मोती धारण करने से मन शांत होता है, लेकिन क्या आपको पता है मोती के टोटके भी इतने ही असरदार है। इससे आप सम्पत्ति हासिल करने के साथ दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

pearls

मोती को चंद्र ग्रह का रत्न माना जाता है। समुद्र में सीपियों के अंदर पाया जाने वाला सच्चा मोती बहुत प्रभावशाली होता है। अगर किसी को स्थायी सम्पत्ति हासिल करनी हो तो सात मोतियों, जिनका वजन करीब 21 कैरेट हो, इन्हें पूर्णिमा के दिन कच्चे दूध और गंगाजल से धोएं।

pearls

अब इन धुले हुए मोतियों एक सफेद रेशमी कपड़े की थैली में साबुत चावल के साथ अपनी तिजोरी या रुपए रखने के स्थान पर रख दें। अब हर पूर्णिमा को ये थैला बाहर निकालर धूप-दीप दिखाएं और दोबारा उसी स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपके पास हमेशा पैसा बना रहेगा।

pearls

मोती आकर्षण का भी कारक होता है, इसलिए अगर आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं। खासतौर पर किसी पुरुष या महिला को अपना दीवाना बनाना चाहते हैं तो मोती का उपाय करें। इसके तहत आपको चांदी के एक छोटे ताबीज में एक मोती रखना होगा।

pearls

इसके बाद इस ताबीज को अपने दाहिने हाथ में रखकर ओम कामदेवाय विद्महे, पुष्पबाणाय धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात। मंत्र का सात बार जप करें। अब इस ताबीज को अपने गले व दाहिने हाथ में बांध लें। ऐसा करने से लोग आपकी ओर खिंचने लगेंगे।mot

pearls

अगर आप बिजनेस व नौकरी में कामयाबी पाना चाहते हैं और चाहते हैं कि सब आपसे खुश रहें तो एक चांदी की छोटी डिब्बी में एक असली मोती रख लें। अब शुक्ल पक्ष को इसे अपने दाहिने जेब में रख लें। इसे हमेशा पॉकेट में रखें।

pearls

चूंकि मोती का संबंध मस्तिष्क से भी होता है इसलिए मोती की अंगूठी पहनने से चंचल मन शांत होता है। इससे दिमाग में आने वाले तरह-तरह के विचारों पर नियंत्रण लगता है। इससे आपकी एकाग्रता में भी वृद्धि होगी। आप चाहे तो 21 व 27 मोतियों का ब्रेसलेट एवं माला भी पहन सकते हैं।

pearls

अगर आप नौकरी के लिए परेशान हैं या आपका बिजनेस नहीं चल रहा है, हमेशा पैसों की कमी रहती है तो मोती का टोटका बहुत कारगर साबित होता है। धन की कमी को दूर करने के लिए अपने पूजा के स्थान पर 2 मोती लेकर एक पीले कपड़े में बांधकर रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

pearls

अगर परिवार के सदस्य बीमार रहते हैं और इलाज के बावजूद राहत नहीं मिल रही है तो पूर्णिमा के दिन थोडे चावल लेकर उस पर एक व दो मोती रखकर किसी ब्राह्मण को दान दें इससे अपकी परेशानियां दूर हो जाएंगी। ज्यादा लाभ के लिए पंडित को घर बुलाकर दान दें।

pearls

अगर जिंदगी में आप किसी ऐसी मुसीबत में फंस गए हैं जहां आप निर्णय नहीं ले पा रहे हैं और आपके सारे काम खराब हो रहे हैं तो गणेश जी को मोतियों की माला पहनाएं। अब गणपति स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा करने से आपकी समस्या हल हो जाएगी।