27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये छोटा-सा फूल कुछ ही दिनों में बना देगा आपको मालामाल, ऐसे करें इस्तेमाल

नागकेसर के फूल के उपाय से सुख-समृद्धि के साथ संतान की भी होगी प्राप्ति

3 min read
Google source verification
nagkesar

आजकल हर कोई किसी न किसी टेंशन से घिरा हुआ है। किसी को धन-दौलत की चिंता है तो किसी को संतान प्राप्ति की। मगर कई बार किस्मत की मार के चलते उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। आपकी इसी समस्या को सुलझाने के लिए हम एक ऐसे खास फूल के बारे में बताएंगे, जिसके उपाय से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी।

nagkesar

इस चमत्कारी फूल का नाम नागकेसर है। इस फूल को चढ़ाने से शिव जी प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से घर में समृद्धि आती है। इसके प्रयोग के लिए सोमवार के दिन एक नागकेसर का फूल, हल्दी की एक गांठ,दो सुपारी,तांबे का एक सिक्का और चावल के कुछ दाने शिवलिंग पर चढ़ा दें। ऐसा प्रत्येक सोमवार करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी और धन का आगमन होगा।

nagkesar

कार्यक्षेत्र में सफलता एवं समाज में मान-सम्मान पाने के लिए नागकेसर, चमेली का फूल, कुमकुम एवं घी को मिलाकर एक लेप तैयार कर लें। अब रोज सुबह स्नान के बाद इसे अपने मस्तक पर लगाएं। ऐसा करने से भगवान की आप पर कृपा होगी। साथ ही किस्मत का साथ मिलेगा। इस उपाय से व्यक्ति तेजवान एवं बलशाली भी बनता है।

nagkesar

नागकेसर कई औषधीय गुणों से भी भरपूर है। इसे पीपल, सोंठ, काली मिर्च और घी के साथ लेने पर गर्भ ठहरने लगता है। इससे निसंतान दंपत्तियों की समस्या हल होती है। इसके इस्तेमाल के लिए सभी चीजों को बराबर मात्रा में पीसकर छान लें उसके बाद इसमें घी मिलाकर 7 दिनों तक लगातार खाएं।

nagkesar

गर्भवती होने के लिए नागकेसर को सुपारी के चूर्ण के साथ मिलाकर खाना भी फायदेमंद होता है। इससे शारीरिक कमजोरी एवं अक्षमता दूर होती है। इससे गर्भ ठहरने में आसानी होती है।

nagkesar

ये लंबी आयु के लिए वरदान है। इसकी जड़ को दूध में पीसकर लेने से दीर्घायु होती है। इससे गर्भावस्था में पीने से पुत्र की आयु भी लंबी होती है। साथ ही वो हष्ट—पुष्ट होता है।

nagkesar

दूसरों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए रविपुष्य योग या किसी अन्य शुभ तिथि में नागकेसर, चमेली के फूल, कूट, तगर, कुमकुम और गाय का घी मिलाकर माथे पर तिलक लगाना चाहिए। ऐसा रोज करने से लोग आपकी ओर आकर्षित होने लगेंगे।

nagkesar

अपार धन प्राप्ति के लिए पूर्णिमा के दिन पड़ने वाले सोमवार को शिवलिंग पर 5 नागकेसर का फूल, पांच बेल, कच्चा दूध एवं पंचामृत चढ़ाना चाहिए। अब पूजन के बाद चढ़ाए गए फूल और बेलपत्र में से एक—एक चीज अपने पास रख लें। अब इस फूल और बेलपत्र को अपने घर व दुकान की तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन आने लगेगा।

nagkesar

अगर व्यापार में हानि हो रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए किसी शुभ मुहूर्त में निर्गुण्डी (एक प्रकार की वनस्पति) की जड़, नागकेसर के फूल और पीली सरसों के दानों को मिलाकर एक छोटी पोटली में बांधकर दुकान व फैक्ट्री के बाहर टांग दें। इससे व्यवसाय में आ रही समस्या दूर हो जाएगी।

nagkesar

घर में सुख—समृद्धि के आगमन एवं धन प्राप्ति के लिए चांदी की एक छोटी सी ढक्कन वाली डिबिया में नागकेसर व शहद भरकर शुक्ल पक्ष की रात को अपनी तिजोरी में रख दें। इससे धन में अचानक वृद्धि होने लगेगी।