
चलती हुई 2 बाइक्स की एक साथ सवारी करते अजय देवगन का वो आइकॉनिक सीन आज तक कोई नहीं भूला, लेकिन आपको बता दें कि अजय देवगन फूल और कांटे फिल्म से पहले ही बॉलीवुड में दस्तक दे चुके थे।जी हां, 'प्यारी बहना' फिल्म में अजय देवगन ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। इस फिल्म में अजय ने मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का रोल प्ले किया था।

अजय देवगन बॉलीवुड के पहले ऐसे स्टार हैं, जिन्होने अपने लिए 6 सीटर प्राइवेट जेट खरीदा था।

अजय देवगन घर से निकलने से पहले अपने मां-बाप के पैर छूना कभी नहीं भूलते।

अजय के फैंस को जानकर आश्चर्य होगा कि रील लाइफ में इंटेस लुक्स और एक्शन के लिए मशहूर अजय रियल लाइफ प्रैंकस्टर हैं।'सन ऑफ सरदार' की शूटिंग के दौरान जब पूरी टीम डिनर कर रही थी तो अजय सर एक कटोरी में गाजर का हलवा लेकर आए और उन्होंने सोना से हलवा खाने के लिए कहा, सोना ने अजय के बार-बार कहने पर हलवा खाया तो उनकी आंखों से निकल आए, क्योंकि वो हलवा वहीं बल्कि मिर्ची का पेस्ट था।

अजय देवगन पहले काजोल को पसंद नहीं करते थे।अजय का कहना है कि जब वे पहली बार काजोल से मिले तो वो उनको बिल्कुल पसंद नहीं आई थी।एक तरफ जहां अजय शांत स्वभाव के थे तो वहीं काजोल अपने बातूनी नेचर के लिए फेमस थीं।

अजय देवगन और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी बचपन के दोस्त हैं लेकिन आपको बता दें कि अजय भी रोहित की तरह फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था और वो एक्टर बन गए।अजय एक एक्टर के तौर पर हमेशा फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और उनके फैंस बस यही चाहते हैं कि वो इसी तरह उन्हें एंटरटेन करते रहें।

करन-अर्जुन फिल्म में सलमान खान के रोल के लिए राकेश रोशन की पहली पसंद अजय थेो लेकिन अजय के इंकार के बाद फिल्म सलमान को ऑफर हुई। इसी तरह डर और बाजीराव मस्तानी भी पहले अजय को ऑफर हुई थी।

अजय को फिल्मी पार्टी, अवार्ड शोज में जाना पसंद नहीं शूटिंग खत्म करके वो अपने बच्चों और परिवार के साथ वक्त बिताना ज्यादा पसंद करते हैं।

अजय देवगन ने ऐश्वर्या के साथ हम दिल दे चुके सनम में काम किया और ये उनकी अब तक की बेस्ट फिल्म मानी जाती है। आपको मालूम हो कि अजय ही वो इंसान थे जिन्हें अभिषेक ने सबसे पहले ऐश से शादी करने की बात बताई थी।

अजय देवगन भले ही एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं लेकिन अजय की मानें तो उन्हें खुद कॉमेडी करना पसंद है।इसीलिए वो गोलमाल सीरीज का हिस्सा बनें।