22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार को करना हो हासिल या चाहिए मनचाही नौकरी घर में रखें सिर्फ ये एक चीज

ये आपकी सारी मनोकामनाओं को पूरा करने के साथ घर से नकारात्मक शक्तियों को बाहर निकालने में भी मदद करता है

3 min read
Google source verification
crystal balls

कई लोग बहुत कोशिश करने के बाद भी अपने ड्रीम्स को पूरा नहीं कर पाते हैं। वो काबिल होने के बावजूद जॉब के लिए इधर—उधर भटकते रहते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें प्यार नसीब नहीं होता है। वो चाहकर भी किसी को अपना साथी नहीं बना पाते हैं। अगर आपको भी कोई ऐसी ही पेरशानी है तो आप घर में रखें ये फेंग्शुई का आइटम।

crystal balls

फेंग्शुई पद्धति के अनुसार क्रिस्टल बॉल्स बहुत चमत्कारी वस्तु है। इसे Scrying भी कहा जाता है। इसका मतलब है,‘परावर्तक सतह पर रहस्यमय या जादुई प्रतिबिंबों को देखना’। जानकारों के मुताबिक इस बॉल का अस्तित्व कई ईसा पूर्व सामने आया था।

crystal balls

ये क्रिस्टल बॉल पारदर्शी होते हैं। ये कई रंगों में आते हैं। हर रंग का अलग मतलब होता है। इन क्रिस्टल्स में भी कई किस्में आती हैं। इनमें ‘बटील’ नाम के क्रिस्टल को सबसे खास माना जाता है।

crystal balls

इन क्रिस्टल बॉल्स के जरिए हर मनोकामना पूरी की जा सकती है। खासतौर पर अगर आप किसी से मोहब्बत करते हैं, लेकिन वो आपको नहीं मिल रहा है तो आप हरे क्रिस्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे अपने घर में रखें या खुद इसे बतौर माला पहन लें। ऐसा करने पर आपका प्यार आपको मिल जाएगा।

crystal balls

यदि आप नौकरी के लिए परेशान है तब भी हरे रंग का क्रिस्टल बॉल बहुत काम आ सकता है। आप जिस किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो अपने दाहिने पॉकेट में इसे रख लें। ऐसा करने से आपको सफलता मिलेगी।

crystal balls

अगर आप किसी नए व्यापार की शुरुआत कर रहे हैं या कोई भी नया काम करने जा रहे हैं तो दुकान, कारखाना व उस नए स्थान पर गुलाबी रंग का क्रिस्टल बॉल रख दें। ऐसा करने से व्यापार तेजी से बढ़ेगा और आपको हर काम में कामयाबी हासिल होगी।

crystal balls

यदि आपके जीवन में सारे काम खराब हो रहे हैं और चाहकर भी आप इससे नहीं निकल पा रहे हैं तो गोल्डन रंग का क्रिस्टल आपके लिए लाभदायक हो सकता है। ये सभी तरह की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है। इसे अपने पास एवं घर पर रखने से आपके सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे।

crystal balls

अगर आप अपने पास बैंगनी रंग का क्रिस्टल बॉल रखते हैं तो आपके बहुत शुभचिंतक होंगे। वो आपको मुसीबतों से बचाएंगे। इसके अलावा आपको अपने दोस्तों से भी बहुत सहयोग मिलेगा। वो आपके प्रति वफादार होंगे।

crystal balls

क्रिस्टल बॉल्स इच्छाओं को पूरा करने के साथ आपको आपके भविष्य के बारे में भी बताता है। ये आपको आगे घटित होने वाली चीजों के संकेत देता है। यदि आपने अपने पास नीले एवं नारंगी रंग के क्रिस्टल बॉल्स रखे हैं तो आपको घटनाओं का पूर्वानुमान जल्दी हो जाएगा।

crystal balls

फेंगशुई के अनुसार घर के अंदर क्रिस्टल बॉल्स लगाने से नकारात्मक उर्जा से भी छुटकारा मिलता है। क्रिस्टल बॉल को हमेशा घर के लिविंग रूम के दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। इससे दूसरों से मेल—जोल अच्छा होता है और लोकप्रियाता बढ़ती है।