29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मों में दिखने वाले ये खूबसूरत लोकेशन्स असल में है कुछ और जानें इनकी हकीकत

कई मूवीज में इंडिया के गांवों को ही पाकिस्तान का रूप दिया गया है, वहीं कुछ में फेक सेट अप का इस्तेमाल किया गया है

3 min read
Google source verification
film locations

बॉलीवुड मूवीज को बॉक्स ऑफिस पर चलाने के लिए दमदार स्क्रिप्ट के साथ खूबसूरत लोकेशन्स की भी जरूरत पड़ती है। तभी तो मूवीज में आलीशान बंगले से लेकर फॉरेन की सड़कों पर उड़ती हुई कारें दिखाई जाती है, लेकिन क्या आपको पता है पर्दे पर दिखने वाले ये लोकेशन्स असल में कहा है और कैसे दिखते हैं। आज हम आपको इन्हीं लोकेशन की हकीकत से रूबरू कराएंगे।

film locations

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मूवी 'रंग दे बसंती' तो आपको याद ही होगी। इसमें एक झील का सीन था। आपको पता ये झील कोई और नहीं बल्कि जयपुर के नाहरगढ़ किले में मौजूद तालाब है। इस किले का नाम पूरी दुनिया में सबसे भूतिया जगहों में शुमार है।

film locations

बॉलीवुड के एक्शन मैन सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' के एक सीन में पाकिस्तान की लोकेशन दिखाई गई है। जिसमें सनी गुस्से में आकर हैंडपंप उखाड़ते हुए दिखते हैं। हकीकत में ये सीन लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज में फिल्माया गया है।

film locations

बॉलीवुड के सुपरहिट फिल्मों में शुमार 'मोहब्बतें' में एक शानदार गुरुकुल दिखाया गया है। असल में वो कोई गुरुकुल नहीं बल्कि इंग्लैंड में स्थित एक घर है। जिसका नाम लांग्लेट है।

film locations

रोहित शेट्टी निदेर्शित चेन्नई एक्सप्रेस में कल्याणम स्टेशन दिखाया गया था। जो कि दक्षिण में स्थित है, लेकिन असल में मूवीज की ज्यादातर शूटिंग साउथ में नहीं बल्कि महाराष्ट् एवं गोवा में हुई है। रेलवे स्टेशन का वो सीन गोवा के वास्को डिगामा स्टेशन में शूट किया गया है।

film locations

रीयल स्टोरी पर आधारित सरबजीत मूवी में पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत वाले सीन को शूट करने के लिए मुंबई में ही फेक सेट लगाकर जेल तैयार किया गया था। वह

film locations

26/11 के मुंबई हमलों पर आधारित फिल्म फैंटम में पाकिस्तान के दृश्यों को दिखाया गया था। जबकि हकीकत में फिल्म का ज्यादातर हिस्सा पंजाब के छोटे से गांव मालेरकोटा में शूट हुआ था। मूवी की लोकेशन असली लगे इसके लिए गांव में चारों तरफ उर्दू के पोस्टर एवं होर्डिंग लगाए गए थे।

film locations

बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान एवं सोनाक्षी सिन्हा स्टारर सुपरहिट मूवी दबंग में बिहार और यूपी की लोकेशन्स दिखाई गई है। असलियत में ये सारे सीन्स महाराष्ट् के छोटे—से गांव वई में शूट किए गए थे।

film locations

करण जौहर निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' भी आपने देखी ही होगी। इसमें रायचंद हाउस बहुत फेमस था। आलीशान—सा दिखने वाला ये घर दरअसल इंडिया में नहीं बल्कि विदेश में स्थित है। इस बिल्डिंग का असली नाम वेडेसडॉन मैनर है, जो कि इंग्लैंड में स्थित है।

film locations

बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान की फिल्म'मैं हूँ ना' में एक कॉलेज दिखाया गया था। असल में ये दाजर्लिंग का एक कॉलेज है। जिसका नाम सेंट पॉल है। इस स्कूल में और भी कई बॉलीवुड मूवीज की शूटिंग हो चुकी है।