2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटोग्राफी डे: इन 10 वेबसाइट्स पर अपलोड करें अपनी फोटोज और घर बैठे कमाएं लाखों

वेबसाइट्स पर तस्वीरें शेयर करने से पहले आपको कंपनी के नियमों पर उतरना होगा खरा

4 min read
Google source verification
world photography

आजकल फोटो खींचना एक ट्रेंड—सा बन गया है। हर एक के हाथ में मोबाइल और कैमरा होता है, लेकिन आप अपने इस शौक को अपना करियर भी बना सकते हैं। दरअसल फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कुछ वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जहां खुद की खींची हुई तस्वीरें शेयर करने से आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं। तो क्या है इसकी प्रक्रिया आइए जानते हैं।

world photography

फोटोग्राफी के जरिए पैसा कमाने के लिए आई स्टॉक नामक वेबसाइट सबसे बेहतर है। इस वेबसाइट से दुनियाभर के करीब 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। ये वेबसाइट एक अन्य पॉपुलर फोटो स्टॉक साइट गेटी इमेजेस का एक हिस्सा है। इस वेबसाइट में आप फोटोस,वीडियो और ग्राफिक्स अपलोड कर सकते हैं। इस पर डाली गई आपकी तस्वीरें करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएगी।

world photography

इस वेबसाइट में खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से आई स्टॉक वेबसाइट को डाउनलोड करें। अब इसमें अपना विवरण भरकर खुद की एंट्री करें। मगर पैसा कमाने के लिए आपको पहले वेसाइट की शर्तों को पूरा करना होगा। फोटो शेयर करने से पहले वेसाइट पर आपको 5 व 7 तस्वीरें ट्रायल के तौर पर पोस्ट करनी होगी। वेबसाइट से परमिशन मिलने के बाद ही आप अपनी कैटेगरी चुनकर तस्वीरें डाल सकेंगे।

world photography

आॅनलाइन फोटोज शेयर करने के लिए शटर स्टॉक एक जानी—मानी कंपनी है। यह एक अमेरिकी कंपनी की वेबसाइट है। इसमें हर वीक करीब एक लाख से ज्यादा तस्वीरें शेयर होती है। इस वेबसाइट में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और डिजाइनिंग के लिए कई टूल्स दिए रहते हैं, जहां आप एडिट भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट में आप महीने में करीब 50 हजार से एक लाख रुपए व इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।

world photography

फोटोज आॅफ इंडिया नाम की वेबसाइट भी आॅनलाइन फोटोज शेयर करके पैसा कमाने के लिए बेतरीन वेबसाइट है। ये प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल फोटोग्राफरों को मौका देता है। हालांकि इसमें पैसा कमाने के लिए आपको इसमें अपनी जगह बनानी पड़ेगी। यानि जब आपकी खिंची गई तस्वीरें लोगों को पसंद आएगी तभी आप वेबसाइट में खुद को एनरोल कर सकते हैं। इस वेबसाइट के कई विदेशी देश पार्टनर हैं इसलिए आपको मिलने वाले मौके का फायदा ज्यादा होगा।

world photography

आॅनलाइन फोटोग्राफी से पैसा कमाने के लिए गेटी इमेजेस सबसे बेहतरीन वेबसाइट है। इसका नाम दुनिया की टॉप वेबसाइटों की लिस्ट में शुमार है। इससे करीब 2 लाख से ज्यादा लोग कॉन्ट्रिब्यूटर्स जुड़े हुए हैं। इस वेबसाइट से ली गई तस्वीरें मीडिया हाउसेस, कंपनियां एवं अन्य जगह बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। इस वेबसाइट के जरिए आप एक महीने में करीब 1 से 2 लाख रुपए कमा सकते हैं।

world photography

तस्वीरों एवं वीडियों के जरिए पैसा कमाने के लिए ड्रीम्स्टाइम वेबसाइट भी एक अच्छा विकल्प है। ये कंपनी साल 2018 के अप्रैल में शुरू हुई थी, लेकिन देखते ही देखते इंडस्ट्री में इसने अपनी पकड़ बना ली। अभी इससे करीब 4 लाख फोटोग्राफर्स और वीडियो एडिटर्स जुड़े हुए है।

world photography

तस्वीरों एवं वीडियों के जरिए पैसा कमाने के लिए ड्रीम्स्टाइम वेबसाइट भी एक अच्छा विकल्प है। ये कंपनी साल 2018 के अप्रैल में शुरू हुई थी, लेकिन देखते ही देखते इंडस्ट्री में इसने अपनी पकड़ बना ली। अभी इससे करीब 4 लाख फोटोग्राफर्स और वीडियो एडिटर्स जुड़े हुए है।

world photography

आॅनलाइन वेबसाइट्स के जरिए पैसा कमाने के लिए स्टॉकस्काई यूनाइटेड भी अच्छी वेबसाइट है। इसे लोग स्टॉकस्काई के नाम से ज्यादा जानते हैं। ये कनाडा की कंपनी है। इसमें आप कई अलग—अलग थीम्स की हाई क्वालिटी तस्वीरें पा सकते हैं।

world photography

मशहूर कंपनी एडोब स्टॉक भी आॅनलाइन फोटोज शेयर करने के लिए बेहतरीन वेबसाइट है। इसमें आपको लीग से हटकर कुछ अलग और यूनिक तस्वीरें देखने को मिलेंगी। इसमें प्रोफेशनल फोटोग्राफरों को अपना टैलेंट दिखाने का बेहतर मौका मिलता है।

world photography

घर बैठे पैसा कमाने के लिए इमेज्डबी वेबसाइट भी एक बेहतर विकल्प है। ये एक इंडियन कंपनी है। इसमें आप अपनी खिंची हुई तस्वीरें अपलोड कर पैसा कमा सकते हैं। अपने चांस बढाने के लिए इस वेबसाइट पर आप कम फीस में मेंबरशिप ले सकते हैं। जिसके तहत वेबसाइट आपके काम को प्रमोट करेगी।