ग्वालियर, भिंड से ग्वालियर आ रहा 50 डलियों में भरा 2 हजार किलो मावा प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ा है। त्वरित जांच में यूरिया, डिटर्जेट और स्टार्च को परखा गया, इसका परिणाम निगेटिव आया है। इसके बाद वाहन को छोड़ दिया गया। सूत्र बताते हैं कि वाहन छूटने के बाद मावा मोर बाजार में खपा दिया गया है, जबकि सैंपल की रिपोर्ट भोपाल स्थित लैब से बाद में आएगी।