ग्वालियर, एलिक्सिर वर्ल्ड प्रोडक्शन और पेड युमन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मिस , मिसेज और मिस्टर इंडिया ' के ऑडिशन हुए । इसमे में 17 से 45 वर्ष तक के मेल, फीमेल ने पार्टीसिपेट किया । यह ऑडिशन तीन राउंड में हुए । पहला पर्सनालिटी राउंड था , जिसमें पार्टिसिपेटस रैम्प पर कैटवॉक कर अपना टैलेंट दिखाया। दूसरा इंट्रोडक्शन राउंड था, जिसमे उन्होंने अपनी हॉबी के बारे में जानकारी दी। टैलेंट राउंड में जजेज द्वारा सवाल किए गए , जिसके पार्टिसिपेंट्स ने जवाब दिये।