26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनी इंडिया ने पेश किए दो नए टॉवर स्पीकर, कीमत 65,990 रुपए

सोनी इंडिया ने प्रीमियम स्पीकर्स श्रेणी में नया 'MHC-V90DW' ऑडियो सिस्टम 65,990 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Sep 07, 2017

sony india

सोनी इंडिया ने प्रीमियम स्पीकर्स श्रेणी में नया MHC-V90DW ऑडियो सिस्टम 65,990 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा है। एमएचसी-वी90डीडब्ल्यू 170 सेंटीमीटर ऊंचा स्पीकर है जिसमें हैंडल बार और पहिए लगे हैं, ताकि इसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सके। इसका आऊटपुट 300 वॉट्स है।

sony india

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह स्पीकर्स गेस्चर कंट्रोल फीचर से लैस है जिससे यूजर्स अपना हाथ लहराकर ही इसकी आवाज के साथ ही गानों को भी नियंत्रित कर सकते हैं। कंपनी ने आगे कहा कि यह डिवाइस बैक लिट टचस्क्रीन, मल्टी-कलर वूफर लाइट्स, क्रोमकास्ट और स्पॉटीफाई म्यूजिक सर्विसेज सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

sony india

इस स्पीकर को सोनी म्युजिक सेंटर ऐप से जोड़ा जा सकता है, जिससे यूजर्स स्मार्टफोन्स या टैबलेट से ही म्यूजिक ट्रैक्स को कंट्रोल कर सकते हैं। यह स्पीकर बिल्ट-इन एफएम रेडियो, ब्ल्यूटूथ, नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी), यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट कनेक्टिविटी से लैस है।