
आजकल अपनी बॉडी को सही शेप में रखने के साथ-साथ ही एकदम फिट रहनेे के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। लेकिन कई लोग अपने आपको ऐसा करने में असहज महसूस करते है। ऐसे में अब एक ऐसा मोबाइल एप आ चुका है जो आपको सुबह जल्दी उठकर कई तरह की एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित करेगा। यह Sweatcoin एप है जो आपको मोटिवेट करने का काम करेगा। ‘स्वीटकॉइन’ जो करंसी की तरह है जो लोगों को फिट रखने के लिए तरह-तरह के लालच देता है। यानी यह एक्सरसाइज करने वालों को कई तरह के गिफ्ट भी देता है जिसकी वजह से आप रोज एक्सरसाइज करने लगेंगे।

Sweatcoin एप को ‘फिटनेस ट्रैकिंग एप’ कहा जा सकता है क्योंकि यह यूजर को ट्रैक करने का काम करता है। यह फोन में मौजूद एक्सेलेरो मीटर (गति मापने का यंत्र) और जीपीएस लोकेशन का उपयोग करके यूजर के कदमों को ट्रैक और वेरिफाई करता है। इससे यह पता लगाता है की यूजर ने वॉक की है या नहीं और कितनी देर तक की है। यह एप यूजर के कदमों को स्वीटकॉइन में परिवर्तित करता है। यदि यूजर ने वास्तव में वॉक की है तो वॉक के समय के हिसाब से यह पे करता है। जैसे हजार कदम वॉक करने पर गिफ्ट के रूप में यूजर को स्वीटकॉइन (यानी कुछ करंसी) दी जाएगी। इससे ज्यादा वॉक करने पर गिफ्ट कार्ड्स, एयरलाइन क्रेडिट, टेलीविजन या अन्य गिफ्ट मिलेंगे। इस एप को एंडॉयड यूजर्स के लि उपलब्ध कराया गया है।