
स्पिक मैके की ओर से सोमवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका सीनियर सैकेंडरी बालिका विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में कथक नृत्यांगना दीप्ति गुप्ता ने प्रस्तुति दी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चरल एम्गस्ट यूथ (स्पिक मैके) द्वारा 20 से 24 नवंबर तक जिले के 10 सरकारी विद्यालयों में वर्कशॉप डेमोस्ट्रेंशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें जयपुर कथक घराने की कथक नृत्यांगना दीप्ति गुप्ता प्रस्तुतियां दे रही है। सोमवार को प्रथम प्रस्तुति सेमुमा बालिका विद्यालय में सुबह 8 बजे प्रिंसीपल अरूणा गारू की उपस्थिति में तथा द्वितीय प्रस्तुति गुलमंडी विद्यालय में दोपहर 12 बजे प्रिंसीपल सरोज शर्मा की उपस्थिति में प्रस्तुति दी।

राधा-कृष्ण की लीलाओं को भावों द्वारा जीवंत करते हुए कृष्ण का माखन चोरी व यशोदा के वात्सल्य की अनुभूति कराई। स्पिक मैके कोर्डिनेटर कैलाश पालिया ने बताया कि दीप्ती ने इन स्कूलों में छात्राओं को भारत में प्रचलित 8 शास्त्रीय नृत्य जिसमें कथक, कथकली, कुड़ी अटम, मोहिनी अटम, कुच्चीपुड़ी, श्रत्रिय, ओडीसी व भरतनाट्यम के बारे में अवगत कराते हुए कत्थक की प्रस्तुतियां दी।

नाट्य शास्त्र के वर्णित नौ रसों के बारे में कत्थक करते हुए छात्राओं को जानकारी दी। मंगलवार को सुबह 10 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय छोटा समेलियां तथा द्वितीय प्रस्तुति दोपहर एक बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोली गांव में होगी।