10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पैसों की तंगी फिर पिता की मौत…सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन चौहान आखिर क्यों जीती हैं लड़कों सी जिंदगी

Ratan Chauhan : राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाली रतन चौहान आज एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। लेकिन यहां तक का सफर आसान नहीं था। रतन चौहान एक मिडिल क्लास राजपूती फैमली से आती हैं। रतन चौहान कहती हैं कि हर इंसान की अपनी कहानी है लेकिन जब तक आप परेशानियों का सामना करके अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक आपकी कहानी दुनिया के सामने नहीं आ पाएगी।

4 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 12, 2024

ratan_chauhan.jpg

Ratan Chauhan : राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाली रतन चौहान आज एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। लेकिन यहां तक का सफर आसान नहीं था। रतन चौहान एक मिडिल क्लास राजपूती फैमली से आती हैं। रतन चौहान कहती हैं कि हर इंसान की अपनी कहानी है लेकिन जब तक आप परेशानियों का सामना करके अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक आपकी कहानी नहीं बनेगी।

tiktok_star_ratan_chauhan.jpg

'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती' कुछ ऐसी ही कहानी है राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन चौहान की।

social_media_influencer_ratan_chauhan.jpg

Social Media Influencer Ratan Chauhan : रतन चौहान का जन्म सन् 1999 में राजस्थान में हुआ। वे मिडिल क्लास राजपूताना परिवार से आती हैं, एक राजपूती परिवार से होने के कारण बचपन से ही कई चीजों पर रोक लग गई थी।

ratan_karni_fashion.jpg

बारहवीं के बाद रतन ने अपने बाल छोटे करवा लिए। स्पोर्ट्स में सहुलियत के हिसाब से उन्होंने बाल छोटे करवाए।

ratan.jpg

Ratan Chauhan Biography : 2018 में टिक - टॉक से उन्हें नाम और शौहरत मिली। दरअसल उनके पास उस वक्त फोन नहीं था। मजाक - मजाक में ही उन्होंने अपने दोस्त के फोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ऐप पर डाल दिया।

ratan_chauhan_1.jpg

उस एक वीडियो पर मिलियन में लाइक्स और व्यूज थे। जिसके बाद से लोग उन्हें जानने लगे।

ratan_chauhan_mother.jpg

रतन चौहान बताती हैं कि उस एक वीडियो में मैंने कोई वलगर चीज नहीं की बस डांस किया था। लेकिन उसपर जो वलगर कमेंट्स आएं अगर आज भी पढ़ूं तो आंसू आ जाते हैं।

ratan_chauhan_in_rajasthani_poshak.jpg

उस एक वीडियो ने मेरी जिंदगी बदली। लोग मुझे जानने लगे।

ratan_chauhan_success_story.jpg

आज रतन चौहान यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों पर ही काफी पॉपुलर हैं और उनके तीन मिलियन फॉलोवर्स भी हैं। उन्हें टॉम बॉय की तरह रहना पसंद है।

ratan_chauhan_viral_photos.jpg

रतन चौहान के पिता की मौत के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। यह वह मोड़ था जब वे अपने परिवार के लिए लड़के के रूप में एक सहारा बनीं। एकमात्र सहारा।

ratan_chauhan_viral_videos.jpg

कोविड के दौर में स्थिति यह थी कि एक वक्त के खाने में से दूसरे वक्त का भी पेट भरने की नौबत आ गई थी।

ratan_chauhan_girl_look.jpg

उसी दौरान उन्हें एक शो में एस अ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर इन्वाइट किया गया।

karni_fashion_by_ratan_chauhan.jpg

जब वे स्टेज पर पहुंची और लोगों के प्यार को देखकर हैरान हो गई। तब उन्हें एहसास हुआ कि मैंने कुछ काम किया है, और यह काम मैं अच्छे से आगे भी कर सकती हूं।

famous_youtuber_ratan_chauhan.jpg

तब से वे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फेमस यूट्यूबर हैं और साथ ही अपने शॉप करणी फैशन को भी संभाल रहीं हैं।

famous_ratan_chauhan.jpg

इस तरह अंधेरी रात के बाद रतन की जिंदगी में उम्मीद की सुनहरी सुबह हुई। याद रखें.. मेहनत एक न एक दिन जरूर रंग लाती है।

rajasthan_ki_ratan_chauhan.jpg

इस तरह एक मिडिल क्लास राजपूती परिवार की लड़की सारे बंधनों को तोड़कर आगे बढ़ गई। आज वे लाखों लोगों के लिए एक मिसाल हैं।

rajasthan.jpg

देखें, रतन चौहान की राजपूती परिधान में प्यारी - सी झलक