Mahaveer jayanti:‘कर लो दर्शन प्रभुजी के, जीवन को सफल बना लो…’
कोटा. सकल दिगबर जैन समाज की ओर से दशहरा मैदान में मुनि अरहसागर महाराज एवं मुनि विभोरसागर के सान्निध्य में भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। शोभायात्रा, समान समेत अन्य आयोजन हुए। विजयश्री रंगमंच से संत व वक्ताओं ने भगवान महावीर की शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। कर लो दर्शन प्रभुजी के जीवन को सफल बना लो.... कुंडलपुर में बज रही बधाई कि नगरी में वीर जन्में.., जब से देखा गुरुवरी को निहाल हो गया..जैसे भजन व जयकारे गूंजते रहे।