18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद ADM की कैटवॉक देख सब रह गए दंग, देखें 2 बच्चों की मां और तेजतर्रार IAS सुहास एलवाई की पत्नी की तस्वीरें

ऋतु सुहास अभी गाजियाबाद में एडीएम प्रशासन के पद पर तैनात हैं। यहां आने से पहले वह लखनऊ विकास प्राधिकरण में तैनात थीं। ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं. इनके पति यूपी कैडर के आईएएस सुहास एलवाई हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Krishna Pandey

Dec 24, 2022

ritu_suhas_7.jpg

एडीएम ऋतु सुहास फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वह कई मौकों पर फैशन शो में हिस्सा ले चुकी हैं।      

ritu_suhas_6.jpg

डिजाइनर अदिती जग्गी रस्तोगी के नए कलेक्शन के लिए ऋतु सुहास ने हाल ही में एक फोटोशूट भी कराया था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।  

ritu_suhas_5.jpg

लखनऊ में आयोजित एक फैशन वीक में बतौर शॉ स्टॉपर भी वह पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर दिया। उन्होंने ऑर्गेनिक फैब्रिक से बनी ड्रेस में कैटवॉक किया था।

ritu_suhas_4.jpg

उनके कैट वॉक की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि वह एक मॉडल भी हैं जो कई फैशन शो में रैंप वॉक कर चुकी हैं।  

ritu_suhas_2.jpg

खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए उन्होंने मॉडलिंग शुरू की। उनसे खादी को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने में खासी मदद मिली है।

ritu_suhas_3.jpg

ऋतु सुहास और यूपी कैडर के आईएएस सुहास एलवाई की शादी 2008 में हुई थी। इन दंपति के 2 बच्चे हैं। मूलरूप से कर्नाटक के शिमोगा के रहने वाले सुहास एल वाइ प्रयागराज, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र, महाराजगंज और हाथरस के डीएम रह चुके हैं।