
आज के मतदान जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के प्रमुख मयंक रंजन और श्रीराम लीला समिति के सचिव पं0 आदित्य द्विवेदी ने कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।

इस अवसर पर मुखौटा गु्रप की ओर से अल्तमश आजमी के लिखे और दीपक गुप्ता के निर्देशन में अभ्युदय तिवारी, अजहरूद्दीन सिद्दीकी, आशीष कुमार वर्मा, मोहित राज, विवके त्रिपाठी, अंशुल भरतीय, अनुष्का गुप्ता, राज विश्वकर्मा और नन्दनी गुप्ता ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों से सही उम्मीदवार चुनने के लिए वोट डालने के लिए प्रेरित किया और संदेश दिया

कि देशहीत में किसी के बहकावे में न आए सही व्यक्ति की पहचान कर उसे वोट देकर देश की तरक्की में भागीदार बने। आज के मुख्य अथिति सुदीप सिंह निदेशक चारबाग थें।