
महात्मा गांधी को कौन नहीं जानता। भारत के इतिहास में वह महान व्यक्तियों में से एक हैं। उन्हें राष्ट्रपिता के तौर पर जाना जाता है। 2 अक्टूबर को उनकी 150वीं जयन्ती है। पूरा देश उनती जयन्ती को स्वच्छता दिवस के रूप में मना रहा है। वैसे तो गांधी जी का पूरा व्यक्तित्व ही अनुसरण करने वाला है, लेकिन हम आपके लिए उनकी कुछ खास और चुनिंदा दस बातें लेकर आए हैं, जिसे हर व्यक्ति को सफल होने के लिए याद रखना चाहिए।

1. गांधी जी का कहना था कि हम जैसा सोचते हैं, वही बन जाते हैं। हम सोचते हैं कि हम किसी काम को करने से पहले ही असफल हो जाएंगे तो असल जिंदगी में भी ठीक वैसा ही होता है।

2. महात्मा गांधी का कहना था कि हमारा व्यवहार हमारी प्राथमिकता को बताता है। अगर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे तो इसका मतलब है, हम अपने काम के प्रति गंभीर नहीं। इसलिए हमारी प्राथमिकता लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए होनी चाहिए।

3. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी हमेशा कहते थे कि कभी हार ना मानो और लगातार प्रयास करते रहो।

4.बाबू कहते थे कि लक्ष्य का रास्ता भी लक्ष्य जैसा सुंदर होता है।