
BSNL ने अपने कॉम्बो प्रीपेल प्लान की सीरीज में एक और नया स्पेशल टैरिफ वाउचर यानी STV जारी किया है। यह STV प्लान 118 रुपए की कीमत वाला है जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसमें कंपनी द्वारा यूजर्स को 1 जीबी डेटा और वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। हालांकि फिलहाल यह प्लान केवल तमिलनाडु और चेन्नई सर्कल के यूजर्स को ही जारी किया गया है। यह प्लान 1 अप्रैल 2018 से यह ऐक्टिव हो गया है।

118 रुपए के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स मिलेंगी। यहां तक कि रोमिंग पर भी आप अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। बीएसएनएल ने अभी वॉइस कॉल्स की सीमा के बारे में नहीं बताया है। इस प्लान के तहत 28 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा। उसके बाद यूज होने वाले डेटा के लिए चार्ज किया जाएगा। इस नए वाउचर के साथ यूजन को पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन भी मिलेगा। इसके ऐक्टिवेट होने के बाद बीएसएनएल की सिग्नेचर ट्यून स्वत: ही ऐक्टिवेट हो जाएगी। इसके लिए कोई चार्ज नहीं होगा। कस्टमर्स इच्छा के अनुसार इसे बदल भी सकेंगे। हालांकि, इसके लिए अतिरिक्त चार्ज किया जाएगा। माना जा रहा है कि बीएसएनएल इस एसटीवी टैरिफ के जरिए रिलायंस जिओ के 98 रुपए वाले प्रीपेड टैरिफ प्लान से टक्कर लेने वाली है। जिओ अपनेे प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स देता है। इसके अलावा 2 जीबी डेटा और 300 मेसेजेज भी देता है। एयरटेल भी कुछ ऐसा ही प्लान 93 रुपए में देती है। आइडिया ने भी हाल ही 109 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया था।