22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने आया आपकी व्हाट्सएप चैट को लीक करने वाला एप, तुरंत करें डिलीट

चैटवॉच नामक एप पर लगा है व्हाट्सएप यूजर्स की चैटिंग लीक करने का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 02, 2018

ChatW

एपल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप मौजद हैं जो व्हाट्सएप यूजर्स की चैटिंग को लीक करने का काम करते हैं। हाल ही में एल एपल स्टोर पर चैटवॉच नामक एक एप सामने आया है जो यह काम करता है। इस एप के जरिए व्हाट्सएप यूजर्स को ट्रैक किया जा सकता है। खबर है की इस एप को एपल ने अपने स्टोर से हटा दिया है। फिलहाल यह एप गूगल प्ले स्टोर पर ChatW के नाम से मौजूद है।

ChatW

ChatW एप व्हाट्सएप यूजर्स के स्टेटस फीचर का फायदा उठाकर उनकी जासूसी करता था। यह एप यह भी बता सकता है कि आपका दोस्त कब सोने जाता है। हालांकि यह एक पेड एप था जिसके लिए यूजर्स को $1.99 यानी करीब 129.70 रुपए चुकाने होते थे। लेकिन एंड्रॉयड के लिए इसको फ्री में प्ले-स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है।