
आॅनलाइन पेमेंट और ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपने एपप का नया वर्जन लांच किया है। यह नया अपडेट यूजर्स के लिए इस एप का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के साथ ही मनी ट्रांसफर को भी अधिक सरल बनाने वाला है। पेटीएम ने भी जारी अपने बयान में यह घोषणा की है कि इस एप को ज्यादा यूजर फ्रेंडली और सहज बनाने के लिए इसे दोबारा बनाया गया है।

पेटीएम के मुख्य परिचालन अधिकारी किरणवसि रेड्डी ने कहा है कि पेटीएम एप का नया इंटरफेस शुरू किया गया है। यूजर्स को बेहतर सुविधा का अनुभव देने के लिए पेटीएम का यह नया डिजाइन लाया गया है। इसमें मनी ट्रांसफर सहित कई महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए अपग्रेड हैं।