
नई दिल्ली: देश की दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इन दिनों फेस्टिवल सेल का आयोजन किया गया है। यही वजह है कि हर दिन लाखों लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं। इन सब के बीच क्या कभी ध्यान दिया है कि आखिर में सेल के दौरान आधे से भी कम कीमत स्मार्टफोन्स या फिर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को क्यों बेचा जाता है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी पसंद करते हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने से पहले जरूर चेक करें कि आप जिस हैंडसेट को खरीदने जा रहे हैं उसे बेचने वाला कौन है और उसके बारे में लोगों ने क्या-क्या रिव्यू दिए हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय यूआरएल में https जरूर देखें तभी पेमेंट करें।

फोन को ऑनलाइन खरीदने से पहले उसकी वारंटी और एसेसरीज का भी वारंटी चेक कर लें। साथ ही एक्सचेंज ऑफर का भी ध्यान जरूर दें।

कई ई-कॉमर्स कंपनियां सेकेंड हैंड फोन बेचने लगी हैं। ऐसे में आपको फोन लेते समय इन बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है।

ऑफलाइन शॉपिंग के दौरान ज्यादातर लोग कार्ड से पेमेंट करना पसंद करते हैं और ऐसे में साइट पर अपने कार्ड की पूरी जानकारी साझा कर देते हैं, तो ऐसे में कैश ऑन डिलीवरी (COD) का ऑप्शन चुनें।