18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपने देखा, पत्रिका मिडिया पार्टनरशिप में आयोजित जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का नजारा, नहीं तो देखिए इन तस्वीरों को

राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में जिलास्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

3 min read
Google source verification
District level sports competition organized patrika Media Partnership

जिला स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता में दम लगाती छात्राएं

District level sports competition organized patrika Media Partnership

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में दम लगाते ख़िलाड़ी

District level sports competition organized patrika Media Partnership

जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता में मोजूद निर्णायक व स्कोरर

District level sports competition organized patrika Media Partnership

जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता का एक नजारा

District level sports competition organized patrika Media Partnership

जिला स्तरीय मदरसा खेलकूद प्रतियोगिता में मोजूद जनप्रतिनिधि व अन्य

District level sports competition organized patrika Media Partnership

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी व मोजूद अतिथि

District level sports competition organized patrika Media Partnership

मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं कुछ इस तरह सजाई हाथों पर मेहंदी

District level sports competition organized patrika Media Partnership

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दोरान महिला निर्णायक

District level sports competition organized patrika Media Partnership

प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों की 35 टीमों के कुल 165 बच्चों ने कबड्डी, रस्साकशी एवं मेहंदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में मदरसा फैजाने अशफाक जाजोलाई विजेता रही। फैजाने अशरफ बासनी उपविजेता रही। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में मदरसा हन्फिया सूफिया की साजिया बानों, बासनी के मदरसा फैजाने गौसिया की बुशरा बानो उपविजेता रही। इसी प्रकार प्राइमरी वर्ग में मेड़ता सिटी की मदरसा फैजे मोहम्मदी की छात्रा मुस्कान बानों व डूकोसी स्थित मदरसा फैजूल इस्लाम की साईना बानों विजेता रही।

District level sports competition organized patrika Media Partnership

इस अवसर पर नागौर नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामचन्द्र उत्ता, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी सहित अनेक अधिकारी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें। अरबन को ऑपरेटीव बैंक के अध्यक्ष जीवणमल भाटी, तहसीलदार हेतराम विश्नोई, थानाधिकारी नंदराम भादू, खेल प्रशिक्षक भवंरलाल सियाग, तौफिक रजा, नईम रजा, दरगाह सदर अख्तर हुसैन, सचिव नौशाद खान, नूर मोहम्मद रंगरेज, अख्तर, गफूर मुल्तानी, शरीफ कुरैशी, नूर मोहम्मद गौरी, हनुमान फिड़ोदा, एडवोकेट गोविंद सोनी, सहित कई अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहें। मंच संचालन शरीफ छींपा ने किया। अवसर पर मदरसा पैराटीचर शमशेर कयामखानी, अंजार आलम, सहित जिलेभर के मदरसों के पैराटीचर्स व स्वंयस सेवकों ने व्यवस्थाओं को संभाला

District level sports competition organized patrika Media Partnership

कार्यक्रम में काजी अता मोहम्मद, चीफ शहर काजी लाडनूं मो.अयूब, राजस्थान पत्रिका नागौर के सम्पादकीय प्रभारी रूद्रेश शर्मा, अब्दूल कय्यूम गौरी, जिला मदरसा कमेटी के शौकत अली, डॉ. अमजद इकबाल, सगीर आलम अंसारी, राजस्थआन मदरसा बोर्ड के सदस्य राशिद खान व मदरसा कमेटी के जिलाध्यक्ष सैयद अजीज अली ने भी विचार व्यक्त किए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बशीर खान ने मदरसों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुरे जिले में 254 मदरसों में 26 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल कर रहे हैं। अधिकारी मोहम्मद अय्यूब परिहार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रतिभागियों को ट्रेक सूट दिए गए। जिलेभर के पैराटीचरों सहित स्वयंसेवकों ने व्यवस्था में सहयोग किया। प्रतियोगिता की शुरूआत सुबह साढ़े बजे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अय्युब अली परिहार ने झण्डा फहराकर की। इसके बाद खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई। कबड्डी का उद्घाटन मैच मदरसा फैजुल इस्लाम बाजरवाडा व मदरसा उस्ताजुल औलिया लौहारपुरा के बीच खेला गया। पहले मैच में मदरसा उस्ताजुल औलिया ने जीत दर्ज की। इस दौरान दर्शकों ने खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की। समारोह में भामाशाहों का सम्मान किया।