
Chhattisgarh News: रायपुर. छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अपराध व सामूहिक बलात्कार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में 9 सितंबर को समस्त भाजपा पदाधिकारी राजधानी रायपुर में राजभवन पहुंचे। बीजेपी ने कांग्रेस सरकार में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारी राजभवन गए थे।





